छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए ताऱीखों का ऐलान… 21 दिसंबर को वोटिंग और 24 को मतगणना…बिलासपुर संवाद न्यूज ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए ताऱीखों का ऐलान… 21 दिसंबर को वोटिंग और 24 को मतगणना…बिलासपुर संवाद न्यूज ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट रायपुर 25 नवंबर 2019। छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 30 तारीख को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी। 30 तारीख से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। 6 दिसंबर तक नामांकन फार्म भरे जायेंगे। 7 दिसंबर से स्क्रूटनी शुरू होगी। 10 बजे से 3 बजे तक सक्रूटनी होगी। 9 दिसंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन कंडीडेट की सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा। मतदान एक ही चरण में 21 दिसंबर को पूरे प्रदेश में होगा, वहीं 24 दिसंबर को मतगणना होगी। उसी दिन शाम में विजयी प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो जायेगा। आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 10 नगर निगम, 39 नगर पालिका, 103 नगर पंचायत और 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होगी। ठाकुर राम सिंह ने कहा है कि इस बार आयोग ने कई नये प्रयोग किये हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य में नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशी आनलाइन नामांकन फार्म भर सकेंगे। आयुक्त ने कहा है कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। प्रशासनिक स्तर पर आयोग ने कई दफा समीक्षा की है और पूरा यकीन है कि चुनाव शांतिपूर्वक सम्पूर्ण होगा ।