12 किमी की रेस का मुकाम हासिल करने पर सुरेश प्रसाद साहू को किया गया सम्मानित,ग्राउंड योगा टीम के सदस्यों ने किया अभिनंदन,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

12 किमी की रेस का मुकाम हासिल करने पर सुरेश प्रसाद साहू को किया गया सम्मानित,ग्राउंड योगा टीम के सदस्यों ने किया अभिनंदन,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट सिंगरौली। एनसीएल मुख्यालय स्थित सिंगरौली स्टेडियम मैदान में ग्राउंड योगा टीम द्वारा धावक सुरेश प्रसाद साहू को स्टेडियम ग्राउंड में फूल मालाओं से स्वागत किया गया । योगा टीम के कप्तान शीलवंत सिंह एवं डीके गुप्ता तथा पवन सिन्हा द्वारा फूल मालाओं से स्वागत कर लड्डू का वितरण किया गया। मेढौ़ली निवासी हंस लाल साहू के पुत्र सुरेश प्रसाद साहू ने स्टेडियम ग्राउंड का डेढ़ घंटे में 30 चक्कर यानी 12 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों को दिखा दिया कि हौसला बुलंद होने पर अपने उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है । सुरेश प्रसाद साहू ने बताया कि प्रारंभ में 5-6 चक्कर लगाया करते थे लेकिन अन्य लोगों को ज्यादा चक्कर लगाते देख दौड़ते देख मन को संतुष्टि नहीं मिलती थी । स्टेडियम में कई बार दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अधिकतम 25 चक्कर का रिकॉर्ड था। जिसे तोड़ने के लिए मैंने इस चक्कर लगाने की ठान लिया था ठान ली थी जो आज मैंने डेढ़ घंटे में 30 चक्कर यानी 12 किलोमीटर की दौड़ एक बार में पूरा कर लिया यह मेरी उपलब्धि मात्र तीन चार महीनों की है। 3 -4 महीने में यह मुकाम हासिल कर स्पष्ट कर दिया कि लक्ष्य सही होने पर हर कोई अपने उद्देश्य को अपनी लगन एवं मेहनत से उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है। इस मौके पर ग्राउंड योगा टीम के कोच एवं कप्तान शीलवंत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले स्टेडियम ग्राउंड में जब दौड़ का कार्यक्रम हुआ था उस समय संजय साह 18 राउंड में ही थक कर बैठ गए थे जबकि मैंने 25 राउंड पूरा किया था। आदमी का हौसला बुलंद होना चाहिए तो मुकाम को आसानी से हासिल किया जा सकता है। श्री सिंह ने बताया की प्रातः योगा करने एवं दौड़ने से शरीर एवं स्वास्थ्य दोनों ठीक रहता है जिससे पूरे दिन शरीर में ऊर्जा बनी रहती है सभी को लोगों को प्रतिदिन उठकर सुबह मार्निंग वाक या योगा का अभ्यास करना चाहिए जिससे कई प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है। इस मौके पर अखिलेश कुमार, आरबी सिंह, अमर बहादुर कुशवाहा, मेवा लाल गुप्ता, रणधीर सिंह, लालजी, दिनेश कुमार गुप्ता, सुनील अग्रवाल उर्फ नन्हे , राजेश मिश्रा, रूपेश श्रीवास्तव, रामयश सिंह पत्रकार आदि ने द्वारा सुरेश प्रसाद साहू को फुल मलाओ से स्वागत किया गया।

0
223
गोबिन्द राज, ब्यूरो सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here