जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ गणेश विसर्जन

देवतालाब मे चल समारोह के साथ हुआ गणेश विसर्जन


देवतालाब क्षेत्र में गणेश उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर कई जगह गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई एवं भव्य झांकियां सजाई गई लगातार दस दिनो तक गणेश उत्सव समितियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई । साथ ही अनंत चतुर्दशी को हवन व भण्डारे का जगह-जगह आयोजन किया गया साम को नगर में गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई एवं शिवमंदिर मे झांकियों को एकत्र कर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की गई इसके बाद स्थानीय प्रसिद्ध खटखरिहा तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया इस दौरान चल समारोह मे शान्ति पूर्ण व्यवस्था रही यद्यपि गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं रही न ही विसर्जन घाट पर किसी प्रकार की प्रशासनिक व्यवस्था दिखाई दी फिर भी गणपति बप्पा मोरिया… अगले बरस तू जल्दी आ के गगन भेदी नारों व ढोल नगाड़ों के साथ गणपति विसर्जन शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ
देवतालाब से प्रमोद सिंह की रिपोर्ट
गणपति वव्बा मोरया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारो के साथ दी गणपति को दी विदाई
टीकमगढ़:- गणेशशोतसव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर गणपति बव्बा मोर्या अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारो के साथ गणपति को भकत्तो को नम आंखों से गणपति को अंतिम विदाईदी स्वरूप पूजा अर्चना कर गुरुवार दोपहर से ही विसर्जन शुरू हो गया था। जो देर रात तक चलता रहा। गणेश जी की विदाई परम्पारिक तरीका बेंड- बाजे डीजे सहित नगर में झांकी भ्रमण कराते हुए की गई। बारिश अधिक होने भी के कारण श्रद्धालुयों में उत्साह मे कम नहीं हुआ। श्रद्धा लु झूमते नाचते गाते हुए महेंद्र सागर तालाब विषर्जन घाट पहुंचे जहां गणपति जी को पूजा अर्चना कर अंतिम विदाई दी एवं गणेश जी का विषर्जन किया। बड़ी मूर्तियों को क्रेन मशीन एवं छोटी मूर्तियों को नाव से विसर्जित किया। वही पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किये गये।
टीकमगढ़ से राजेन्द्र सोनीं की रिपोर्ट
पटेरा मे बड़े धूमधाम से भक्तों द्वारा दी गई गणपति बप्पा को विदाई
पटेरा कोटा गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के दिन कोटा गांव नदी में गणपति भगवान को लोगों ने बड़े धूमधाम से पूजा अर्चना कर विसर्जन किया एवं डीजे और बैंड बाजों की धुनों पर नाचते हुए भक्तों ने बड़े ही उत्साह के साथ गणपति बब्बा मोरिया अगले बरस तू जल्दी के नारे लगाते हुए गणपति बप्पा को बधाई दी गणपति विसर्जन के लिए इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से तैनाती देकर विसर्जन कराया गया
पटेरा से अरविंद रोहित की रिपोर्ट


































