जांबाज शहीद सैनिकों को दी मीडिया कर्मियो ने दी श्रद्धाजलि,थादला से संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिर्पोट

0
150

थांदला – 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 45 भारती सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के निकट लेतपोरा इलाके में हुआ था। इसी संदर्भ में आज थांदला पत्रकारगण द्वारा ऐतिहासिक आजाद चौक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि गण पत्रकार गण सर्वप्रथम कैंडल जलाकर मां भारती का आव्हान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम नगर के सेवाभावी नितिन डामोर ने वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कहा कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को आज हम श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं किंतु सच्ची श्रद्धांजलि उसी दिन होगी जिस दिन देश में आतंकवादियों का एक तरफा सर्वनाश होगा एवं देश में आपसी भाईचारे एकता का मिलन होगा उसी दिन सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी। कार्यक्रम में युवा नेता संजय भाबर ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए देश से जय चंद का विनाश जरूरी हो गया है सबसे पहले देश में छुपे उन गद्दारों को साफ करना होगा। कार्यक्रम में नगर के कवि एवं गीतकार भाई सरफराज ने अपनी कविता के माध्यम से गद्दारों को ललकारा वह देश में शांति अमन बहाल हो व आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया हो। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक पारसिंग मुंनिया ने सर्व प्रथम शहीद सैनिक भाईयो को श्रद्धांजलि दी व कहा कि वतन की एकता व संप्रभुता के लिएआज हम अपनी जान न्यौछावर करने को तैयार है। आज हम शपथ लेते है कि मां भारती पर आंच नही आने देगे कार्यक्रम में पार्षद समर्थ उपाध्याय ने वीर सपूतों को नगर की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की वह देश में अमन चैन भाईचारा हो। कार्यक्रम में पूर्व जियोस सदस्य समाजसेवी जितेंद्र घोड़ावत ने कहा कि देश के जांबाज वीर सैनिकों को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं सही मायने में सच्ची श्रद्धांजलि उसी दिन होगी जिस दिन इस देश से आतंकवाद रूपी राक्षस का सर्वनाश होगा। कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अशोक अरोरा ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में आतंकवाद रूपी राक्षस का सर्वनाश कर देश मे अमन चैन हो हिंदुस्तान का नाम विश्व मे हो मां भारती का आशीर्वाद सभी पर रहे। कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल ने नगर की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि 14 फरवरी 2019 का वह काला दिन जब अपने जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे दोपहर के 3.30 बज रहे थे जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था इसमें देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी आज 1 वर्ष हो गया है। इस दुखद घटना को लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द मौजूद है इसी परिपेक्ष में आज उन जांबाज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही ह। मैं अंतरात्मा से शहीद सैनिक भाइयों को नगर की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित कर कर देश में एकता भाईचारे का माहौल हो एवं आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया हो। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट ने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र अपने बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है जिन्होंने पिछले वर्ष इसी दिन पुलवामा जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में अपनी जान गंवा दी थी आज हम सभी यह कसम लेते हैं कि देश मैं आतंकवाद को हराने और खत्म करने के अपने संकल्प में दृढ़ रहे। कार्यक्रम थांदला पत्रकार गण द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक़म में चंदू प्रेमी, सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, राजेश डामोर, रितेश गुप्ता,समकित तलेरा, अविनाश गिरी, पवन नाहर, जावेद खान, कमलेश तलेरा, राजू धानक, कादर शेख, मनीष अहिरवार, माणकलाल जैन, कमलेश कुवाड केअलावा राकेश सोनी, पारस तलेरा, भूषण भट्ट ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए पश्चात सभी ने राष्ट्रगान का गायन किया गया कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजेश वैद्य ने किया।

माणक लाल जैन, ब्यूरो झाबुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here