सिंगरौली।एनसीएल झिंगुरदा परियोजना के उप प्रबंधक कार्मिक आर के सिंह का हृदय गति रुक जाने के कारण मंगलवार की दोपहर में निधन हो गया । वे 57 वर्ष के थे । उनके निधन की जानकारी मिलते ही झिंगुरदा परियोजना में शोक की लहर व्याप्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वे ड्यूटी पर आए थे तब सब कुछ ठीक-ठाक था । लेकिन मंगलवार को जयंत स्थित आवास पर उन्हें सीने में दर्द होने की शिकायत पर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत ले जाया गया। जहां पर हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। आरके सिंह के निधन पर झिंगुरदा परियोजना के महाप्रबंधक एसपी सिंह परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार, स्टॉफ अधिकारी कार्मिक गिरीश नारायण सहित परियोजना के अन्य अधिकारियों कर्मचारियों एवं श्रमिक संगठनों में शोक व्याप्त है। उनके निधन पर श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति एवं इस दुख की घड़ी में परिवार जनों को शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।स्वर्गीय आर के सिंह के एक भाई एके सिंह भी एन सी एल मॆं ही प्रबंधक (कार्मिक) हैं ।
