झिगुरदा में अवैध रूप से बेची जा रही है देसी- विदेशी शराब,अवैध स्थानों पर शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
265

सिंगरौली – आबकारी विभाग द्वारा चंद्रपुर चटका स्थित शराब दुकान की ठेका लेने वाले शराब ठेकेदार द्वारा झींगुर दा क्षेत्र एवं आसपास के इलाक में में भारी भारी मात्रा में देसी एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री कराई जा रही है जिसकी चपेट में क्षेत्र के युवा आने से उनके अभिभावकों ने अवैध स्थानों पर बेचे जाने वाली शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । मिली जानकारी के अनुसार शराब ठेकेदार के द्वारा झिगुरदा क्षेत्र एवं आसपास इलाके में भारी मात्रा में देसी एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है


एन सी एल झिगुरदा आवासीय परिसर क्षेत्र से सटे 100 मीटर की दूरी पर बरहवा टोला मार्ग में अवैध देसी शराब की बिक्री की जा रही है जबकि ठेकेदार को शराब ठेका चलाने के लिए चटका चंद्रपुर में एक निश्चित स्थान आवंटित किया गया है लेकिन ठेकेदार के गुर्गों द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह शराब परोसी जा रही है जो ठेका संचालित नियमों के विरुद्ध है इस तरह से जगह-जगह शराब बिक्री किए जाने से क्षेत्र के नवयुवक एवं संभ्रांत नागरिक इस के आगोश में समा रहे हैं विदित हो कि एनसीएल झिगुरदा शॉपिंग सेंटर के पीछे स्थित झोपड़पट्टी एवं बने घरों में देशी-विदेशी शराब की बिक्री तथा श्याम सेवा मंडल के समीप एव टीना सेट बरहवा टोला मार्ग पर अवैध रूप से शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है फिर भी इस ओर ना तो स्थानीय प्रबंधन एवं प्रशासन की नजर इस अवैध कारोबार पर नहीं पड़ रही है क्षेत्र में निवासरत एनसीएल कर्मियों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि शराब ठेकेदार को एक निश्चित स्थान पर शराब बेचने का ठेका दिया जाता है लेकिन ठेकेदार द्वारा दुकान की आड़ में पूरे क्षेत्र में शराब कि अवैध रूप से बिक्री की जा रही है कहने को तो आबकारी विभाग द्वारा खानापूर्ति के लिए कभी कभार देसी शराब बनाने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध कार्रवाई कर अपनी पीठ स्वयं थपथपाने का कार्य किया जा रहा है जबकि वास्तविकता में शराब ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here