टीकमगढ़ में कुशवाहा समाज ने मनाई लव कुश जयंती

टीकमगढ, स्थानीय राजेंद्र पार्क के मानस मंच परिसर में कुशवाहा समाज ने बड़े ही हर्षोल्लास परंपरागत तरीके से लव कुश जयंती मनाई। इस अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई जो वापस मानस मंच पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना विधायक सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि जो समाज की तरक्की की बात करेगा उसका हम साथ देंगे उन्होंने समाज की महिलाओं से अपने बच्चों को पढ़ाई की अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया।
युवा कुशवाहा समाज के अध्यक्ष हर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि आज समाज ने बड़ी उमंग और जोश के साथ लव कुश जयंती मनाई और किसी की गुलामी ना करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन अच्छेलाल ने तथा आभार शोभरन द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
टीकमगढ़ से.संवाद न्यूज ब्यूरो राजेन्द्र सोनीं की रिपोर्ट






































