एनसीएल को मिला एपेक्स इंडिया आक्यूपेशनल हेल्थ एवं सेफ्टी अवार्ड, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
120

एनसीएल को मिला एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवॉर्ड

झिंगुरदा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यस्थलीय स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए मिला पुरस्कार

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवॉर्ड मिला है। कंपनी के झिंगुरदा क्षेत्र को उत्कृष्ट कार्यस्थलीय स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने और मेटल एंड माइनिंग सेक्टर में सबसे लंबी दुर्घटना रहित अवधि कायम करने के लिए यह पुरस्कार मिला है। झिंगुरदा क्षेत्र ने अपनी उत्कृष्ट कार्यस्थलीय सुरक्षा कार्यप्रणाली की बदौलत वर्ष 2001 से यानी पिछले 18 वर्षों से अधिक की अवधि में एक भी जानलेवा दुर्घटना घटित नहीं होने देना सुनिश्चित किया है।
झिंगुरदा क्षेत्र की ओर से कोलियरी मैनेजर श्री पवन कुमार एवं पर्यावरण अधिकारी श्री मोहित गुप्ता ने मंगलवार को गोवा में एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘एपेक्स इंडिया एक्सिलेंस अवॉर्ड 2019’ समारोह में केंद्रीय आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी राज्य (स्वतंत्र प्रभार) तथा रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक के हाथो यह पुरस्कार ग्रहण किया।एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा एवं निदेशक मंडल ने झिंगुरदा क्षेत्र की इस शानदार उपलब्धि के लिए टीम झिंगुरदा को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि झिंगुरदा क्षेत्र कार्यस्थल पर दुर्घटना नहीं होने देने का कभी नहीं टूटने वाला कीर्तिमान स्थापित करेगा । गौरतलब है कि झिंगुरदा क्षेत्र को वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2.10 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण (डिस्पैच) करने के लक्ष्य मिले हैं। क्षेत्र ने 25 सितंबर 2019 तक 1.24 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 1.42 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर लिया है।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here