सिंगरौली – जयंत- मोरवा मार्ग पर कोयला डस्ट की कोयला दस्त की सफाई करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने से उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सड़क पर कोल डस्ट की सफाई करने वाले करीब दो दर्जन महिला पुरुषो को ठेकेदार द्वारा उनकी सुरक्षा के मद्देनजर मास्क, बारिश के मौसम में छाता, सेफ्टी शू आदि की व्यवस्था नहीं किया गया है। जिससे विभिन्न रोगो से ग्रसित होने की आशंका बनी हुई है। जबकि जयंत- मोरवा मार्ग पर चौबिसो घंटे कोल कोल्ड ट्रांसपोर्टिंग होने से डस्ट के साथ यह दुर्घटना की आशंका बनी रहती है सफाई कर्मी बारिश होने पर कही छाया नही मिलने से पानी से भिगते रहते है। जबकि जयंत- मोरवा मार्ग पर एम् पि एल के आला अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ने से डस्ट की सफाई करने वाले मजदूरों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा 8 घंटे के कार्य के एवज में मात्र ₹200 प्रतिदिन की मजदूरी दी जाती है। एनएसईएल द्वारा निर्धारित मजदूरी मांगने पर कार्य से निकालने की धमकी दी जाती है मजदूरों ने बताया कि जिस समय काम की शुरुआत हुई थी उस समय एनसीएल अधिकारियों द्वारा कहा गया था कि ₹300 मजदूरी एवं सप्ताह में 1 दिन रेस्ट दिया जाएगा। लेकिन नहीं है न्यूनतम मजदूरी मिल रही है और ना ही सप्ताह में रेस्ट दिया जा रहा है 1 दिन की रेस्ट मांगने पर ठेकेदार द्वारा 2 दिन की हाजिरी काट ली जाती है जिससे मजदूर मजबूरी मजबूरी में कार्य करने को विवश है। इस मामले में जयंत परियोजना के संबंधित अधिकारी की उदासीनता सांप उजागीर हो रही है स्थानीय लोगों ने एनसीएल जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कोल डस्ट की झाड़ू से सफाई करने वाले मजदूर पुरुष महिलाओं को सेफ्टी शू मास्क छाता के साथ ही न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग की है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...