ठेकेदार द्वारा वर्षो पहले उखाड़ी गई रायपुर कर्चुलियान मनिकवार सीतापुर सड़क,मनिकवार से शैलेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट

0
162

रायपुर कर्चुलियान नेशनल हाईबे से मनिकवार सीतापुर पन्नी नेशनल हाइवे को जोडने वाली सडक को एक वर्ष पहले ठेकेदार द्वारा खोदवा दिया गया था तब से आज तक ठेकेदार के कर्मचारियो का रतापता नही है कहाँ काम चल रहा है कि नही यह कोई नही जानता। मनिकवार के ग्रामीणों ने एक जुट होकर शासन से रायपुर मनिकवार सीतापुर सडक का निर्माण कार्य शीघ्र चालू कराये जाने के लिए मनिकवार बाजार से आगे जायसवाल स्टुडियो के सामने बीते दिनो सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने सडक में कीचड़ और खाई जैसे गड्ढों को बताते यह कह रहे हैं कि हल्की वारिश से पानी भर गया गड्ढो मे गिर जाते हैं वारिश बन्द होने पर धूल एवं गिट्टी का जमावड़ा लग जाता है विभाग 2 वर्ष पहले ठेकेदार द्वारा बनी हुई सडक को उखाड़ दिया था जो आज दिनांक तक कार्य नही चालू किया गया है। जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों मरीजों स्कूली बच्चों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही पर इस सडक में 24 घन्टे धूल उडती है,जिसके कारण लोगों को खांसी दमा जैसी बिमारी के शिकार हो चुके हैं।इस सम्बंध में विभाग उदासीन बैठा हुआ है। इस सडक को खुदाई के बाद न तो कभी पानी की सिंचाई की जाती है और न ही किसी प्रकार का मेन्टीनेंस किया गया है, जिसके कारण सडक पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी हैं। इस अवसर पर जिन लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उक्त सडक निर्माण कार्य को शीघ्र चालू कराये जाने का समर्थन किया है,तथा अभियान की सराहना की जिनमे मुख्य रूप से देवरा-फरेंदा सरपंच पति शिवकरण चर्मकार संपतिदास साहू राजरूप साहू जगदीश वर्मा शुरेस साहू ओंकार साहू राज कुमार सोंधिया सुर्यभान साहू अमित विश्वकर्मा केदार विश्वकर्मा राजभान साहू शैलेंद्र जायसवाल आदि ग्रामीण जन उपस्थिति दर्ज कराई

शैलेन्द्र जायसवाल, संवाददाता मनिकवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here