नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर भाजपा ने शुरू किया जनजागरूकता अभियान,दमोह ग्रामीण जिला ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
71

हटा – लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) कानून की जानकारी देने के लिए भाजपा ने जनजागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत नगर में कर दी है।

बुधवार को स्थानीय बस स्टैंड पर बैठक कर कार्यकर्ताओं ने कानून के प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति भी बनाई । शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा ने हटा नगर मंडल में इससे संबंधित बैठक करके अभियान के सफलता की विस्तृत रूपरेखा तय की। इसके बाद सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नगर के बड़ा से रतन बजरिया तक जनसंपर्क अभियान चलाया । कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपाइयों ने बताया कि सीएए को लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है कि इस अधिनियम के तहत नागरिकता देने का काम किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सरकार की नीयत साफ है। भाजपा कार्यकर्ता अधिनियम पर घर-घर पहुँचकर देशभक्ति की अलख जगाएंगे। भ्रांतियों को दूर करने के लिए सरकार व पार्टी जनजागरण अभियान चला रही है। बूथ स्तर पर आम लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी जाएगी । भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष पलिया ने कार्यक्रम में के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया । जागरूकता अभियान में चन्द्रभान पटैल , सोमिल हजारी , राजाराम सोनी , बलराम साहू , पप्पू खटीक , विक्रम वर्मन , बबलू राय ,अंशुल सोनी ,प्रमोद पुजारी ,अस्सू नामदेव ,दसरथ , साहित भाजपा के सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मोहन पटेल, ग्रामीण जिला ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here