नोहटा थाना के हिनोति लखनी लिंक रोंड पर अभी बुधवार की शाम 6 बजे की घटना

नोहटा थाना के हिनोति लखनी रोड पर डम्फर से बाइक की सीधी भिड़न्त मैं युवक की मौत हो गई। है!प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 6 बजे हिनोति से लखनी जा रहे बाइक चालक को लखनी से हिनोति आ रहे डम्फर क्रमांक Mp 34 H 0286 से सीधी भिड़न्त हो गई हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक सवार ग़ोविन्द पिता पलटू उम्र 24 वर्ष परस्वाहा निवासी की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई हादसे की खवर लगते ही हिनोति आजम के ग्रामीणों ने सौ न0 को सूचना दी गई सौ न0 से घटना स्थल पहुंची नोहटा पुलिस के एएसआई एसएन गोस्वामी के द्वारा युवक के शव को पीएम के जबेरा भेजा गया और डम्फर के नीचे फ़सी बाइक को निकालकर डम्फर जप्त किया गया है
विदित हो इस रोड़ पर वाईक सवारों की आये दिन मौतो से पूरे क्षेत्र के लोगों को अश्चयचकित किया हुआ है लेकिन हादसे है कि रूकने का नाम भी नहीं ले रहे हैं।

