डिप्टी रेंजर निवास पर महीनो से लटक रहा ताला , आला अधिकारी नही दे रहे है ध्यान, दमोह से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट

0
120

हटा के परिक्षेत्र सहायक वन चौकी फतेहपुर का मामला

दमोह, हटा परिक्षेत्र सहायक वन चौकी फतेहपुर जय प्रकाश दुबे डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ हैं जिनका निवास फतेहपुर परिक्षेत्र वन चौकी में होना चाहिए लेकिन डिप्टी रेंजर के निवास पर अनेक महीनो से ताला लटक रहा है ! डिप्टी रेंजर फतेहपुर से 15 किलो मीटर दूर हटा के गंगा झिरिया मे निवासरत है वह फतेहपुर निवास पर नहीं रूक रहे हैं वह अपनी मर्जी के मालिक है ! जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर फतेहपुर गांव के स्थानीय निवासी है जिस कारण वह मनमाने तरीके से अपनी ड्यूटी करते हैं जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को होने के बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी लापरवाह डिप्टी रेंजर पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं ! इस संबंध में एस डी ओ वन मडण्ल दमोह को अवगत कराया गया लेकिन एस डी ओ द्वारा जांच करने की बात कही गई लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं की गई है न ही डिप्टी रेंजर के निवास का ताला खुला है डिप्टी रेंजर की मनमानी चरम सीमा पर है डिप्टी रेंजर लगभग बीस बरस से फतेहपुर मे पदस्थ हैं व फतेहपुर गांव के स्थानीय निवासी होने के कारण व नेताओ एवं अधिकारियो से साठगांठ करके यह डिप्टी रेंजर लगभग बीस बरस से एक ही स्थान पर डटे हुये है डिप्टी रेंजर पर अधिकारियो की महरवानी बनी हुई हैं जिस कारण डिप्टी रेंजर बीस बरसो से एक ही जगह डटे हुये है !
इनका कहना है

मै दिखवाता हूं अगर इस प्रकार की लापरवाही उजागर होती है तो जरूर कार्यवाही की जायेगी

डी एफ ओ वन मडण्ल दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here