डीजल पेट्रोल के बढ़े हुए दाम वापस करने हेतु राज्यपाल के नाम कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
51

सिंगरौली – कोरोना वैश्विक महामारी के कारण विश्व के साथ-साथ पूरे देश में भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था मार्च माह से लॉक डाउन के कारण मजदूर, छोटे-मोटे व्यापारी, छोटे बड़े सभी उधोग को भारी नुकसान हुआ है ऐसे में महंगाई से निजात दिलाने हेतु प्रदेश की बीजेपी शिवराज सरकार ने जनता द्वारा जनता को कई राहत नहीं दिया गया है बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार डीजल व पेट्रोल में नए-नए टैक्स लगाए जा रहे हैं जिससे जनता पर भारी बोझ व महंगाई बढ़ रही है सिंगरौली जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कई मुद्दे पर सरकार को कोसते हुए ज्ञापन दिया, कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार की जा रही पेट्रोल व डीजल की वृद्धि को तत्काल बापस लिया जाए , रामशिरोमणि शाहवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष)पिछड़ा प्रकोष्ट ने कहा कि 3 महीने के सभी प्रकार के धरेलु एवम व्यवसायिक बिजली बिल व जलकर बिल , प्राइवेट स्कूलों की फीस किए जाएं, अमित द्विवेदी(प्रदेश सचिव)मप्र कांग्रेस कमेटी ने कहा कि सिंगरौली जिले के ग्रामीण व शहरी छेत्र में बिजली की मनमानी कटौती पर रोक लगाई जाए श्री द्विवेदी ने कहा कि 100 यूनिट 100 रु में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की योजना पुनः लागू किया जाये, साथ ही बिजली बिलों में वृद्धि पर रोक लगाते हुए व खराब बिजली सामग्री की जांच कराई जाए, जिला महामंत्री बालमुकुंद सिंह ने कहा कि सिंगरौली में स्थानीय बेरोजगार युवाओ को OB कम्पनियों में नौकरी दिलाई जाए , के डी सिंह (पूर्व नगर अध्यक्ष) ने बीजेपी पर भेद भाव का आरोप लगाते हुए कहा कि शासन रिलायंस पॉवर के ऐश डैम टूटने के बाद ग्राम – सिद्धि खुर्द ,झांसी, हरहवा में आज तक गरीब पीड़तों छतीपुर्ति नही दिया गया है तत्काल छतीपुर्ति दिलाया जाए,कुन्दन पांडेय (प्रदेश सदस्य) ने कहा कि सिंगरौली जिले के स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को नो एंट्री में छूट दी जाये , साथ ही बाईपास सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द चालू कराया जाए, जिला उपाध्यक्ष सुदामा कुशवाहा ने बीजेपी की कथनी करनी में फर्क बताते हुये कहा कि जनपद पंचायत बैढन के ग्राम पंचायत – 02 नग खमरिया के महदेवा टोला में ट्रांसफार्मर ट्रांसफॉर्मर कई महीनों से खराब है एवम पूरे जिले में सैकड़ो ट्रांसफार्मर खराब है तत्काल दुरुस्त कराया जाये उक्त अवसर पर राम शिरोमण शाहवाल( प्रदेश उपाध्यक्ष)प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अमित द्विवेदी(प्रदेश सचिव) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, कुंदन पांडे (प्रदेश सदस्य)मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, सीपी शुक्ला (प्रदेश प्रवक्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ,बालमुकुंद सिंह परिहार (महामंत्री),ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (महामंत्री),अशोक साह (पूर्व अध्यक्ष) जिला पंचायत सीधी सिंगरौली, सुदामा साकेत (महामंत्री), श्रीमती संगीता सिंह पूर्व महापौर प्रत्याशी ,रामगोपाल पाल जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार, रामसागर शाह (पार्षद),अनुज शुक्ला प्रदेश महामंत्री असंगठित कामगार राम कुमार साह (पूर्व महामंत्री) सुदामा कुशवाहा, राजू शाह,उपेंद्र शुक्ला(महामंत्री), बीकेएस परिहार, उसैद हसन सिद्दीकी (उपाध्यक्ष) असंगठित कामगार जितेंद्र सिंह पटेल, उग्रसेन शर्मा ,डॉक्टर प्रकाश शाह, राम ब्रिज कुशवाह, शिव नारायण कुशवाहा ,राधिका प्रसाद साह ,सुभाष शाह, जितेंद्र चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष शासन राममिलन वैश्य, विद्यापति शाह, आशुतोष शाह, अजय शाह, राधेश्याम शाह, संजय साह, युवक कांग्रेस से सचिन सिंह ,सत्यम सिंह ,नितेश सिंह, विवेक शाह, अभिषेक साह, गोरेलाल, राम अवतार विश्वकर्मा,विकास शर्मा ,प्रदीप शर्मा, संजय शाह ,शिब्बू शर्मा, राम ललन पांडे (एडवोकेट),रितिक सिंह ,राजेंद्र सिंह ,राहुल दुबे ,परशुराम बैगा, अच्छेलाल वैगा, राजेन्द सिंह गौड़, संतोष गोड, रमाशंकर पनिका, प्रमोद पांडे सहित कई कांग्रसी उपस्थित रहे

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here