तहसील अजयगढ़ छेत्र की 4 उचित मूल्य की दुकानों में लाखों का राशन घोटाला उजागर, गरीबों का राशन डकारने वाले बेनकाब अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
476

धांधलेबाजों को तत्काल हटाकर समिति प्रबंधक और सेल्समेनों से राशि वसूली और एफआईआर के लिए भेजा प्रतिवेदन

अजयगढ । पन्ना जिले के अजयगढ क्षेत्र में लंबे समय से प्राप्त हो रही खाद्यान्न वितरण में धांधली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अजयगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम द्वारा क्षेत्र की 4 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए दस्तावेजों और स्टॉक की जांच की गई जिसमे फर्जीबाड़ा काला बाजारी सामने आई है जिसमे एसडीएम श्री गौतम ने चार दुकानों में कार्यवाही की गई । जिसमें बीहर सरवरिया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन कामता प्रसाद ओर समिति प्रबंधक देवराज त्रिवेदी से 6 लाख 53 हजार 615 रु0 की राशि वशूल की जाएगी और दुकान को निलंबित कर दिया गया है
ग्राम भापतपुर कुर्मियान में उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन रवि प्रकाश त्रिवेदी स्वसहायता समूह की अध्यक्ष उमा देवी त्रिवेदी से 1 लाख 26 हजार की वसूली होगी ओर दुकान निलंबित की गई है वही ग्राम कल्याणपुर की उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन
राज कुमार दुबे समिति प्रबंधक चंद्रभान चौरसिया से 2 लाख 42 हजार वसूली होगी दुकान निलंबित की गई और ग्राम कीरतपुर की उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन मथुरा प्रसाद यादव समिति प्रबंधक चंद्रभान चौरसिया से 7 लाख 30 हजार की वसूली होगी, इन चार दुकानों में राशन की काला बाजारी पाई गई है, इन चारो दुकानों से गेंहू, चावल, शक्कर व केरोसिन की काला बाजारी किए जाने का मामला उजागर हुआ है चारो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की अनुसंसा की गई है, एसडीएम कुशल सिंह गौतम ने दिनांक 9 दिसबर 2021 को जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर पन्ना के आदेश मिलते ही सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा,
और सेल्समैन व समिति प्रबंधकों व अध्यक्ष से काला बाजारी की राशि वशूली जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here