तूफान से शिव मंदिर परिसर में लगा हजारों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ हुआ धराशाई, देवतालाब से संवाद न्यूज के लिए श्रीमती निर्मला कुसमाकर की रिपोर्ट

0
559

देवतालाब दिनांक 6 मई को दोपहर लगभग 2:30 बजे देवतालाब में आए तेज तूफान से शिव मंदिर परिसर में लगा हजारों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ धराशाई हो गया विदित हो कि उक्त पीपल के पेड़ के नीचे ही शनिदेव की प्रतिमा भी स्थापित है परंतु उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है और किसी भी दुकान व व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई है पीपल का पेड़ वहीं पर बने मानस भवन के ऊपर आ गिरा जिससे उक्त मानस भवन में जरूर दरार आ गई है । जैसा कि क्षेत्र के जनमानस के आस्था का केंद्र यह पीपल का वृक्ष था साथ ही वहां पर शनिदेव की प्रतिमा स्थापित हो जाने के कारण प्रत्येक शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए एकत्र होते थे उक्त पीपल के वृक्ष के विषय में स्थानीय लोग बताते हैं कि यह 1000 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है जिसका एक भाग कुछ वर्ष पूर्व आए तूफान में गिर चुका था एवं एक भाग जो शेष बचा था वह 6 मई को दोपहर आए तूफान की भेंट चढ़ गया विदित हो कि उक्त तूफान के साथ ओले एवं तेज बारिश भी थी बाहर हाल उक्त गिरे हुए पीपल के पेड़ को शीघ्र ही व्यवस्थित करना पड़ेगा परंतु जब से लगाओ चालू हुआ है तब से मंदिर परिसर की ओर से जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी पूरी छुट्टी कर ली है हालांकि आरती पूजा के बाद मंदिर बंद कर दिया जाता है परंतु दिनभर श्रद्धालुओं का आना-जाना निरंतर जारी रहता है ऐसे में परिस्थिति परेशानी का कारण भी बन सकती है

श्रीमती निर्मला कुसमाकर, उप सम्पादक संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here