तेज हुई बारिश से बारिश का पानी घरों में घुसा अभी तो बरसात आने वाली है तब क्या होगा अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
463

भापतपुर कुर्मियान- अजयगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत भापतपुर कुर्मियान के वार्ड क्रमांक 09 एवं 10 में 18 मई को हुई झमाझम बारिश का पानी घरों में घुस गया। सड़क का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा तो लोगों ने मिट्टी की मेड़ बंधान बनाकर पानी को घरों में घुसने से रोका। सामुदायिक भवन के पास का नजारा तो तालाब सा दिख रहा है था। ग्रामीणों ने बताया कि बीते साल आरसीसी सड़क निर्माण के कारण घरों में पानी भरने लगा है। क्योंकि सड़क निर्माण के समय बरसात के पानी के निकास के लिए नाली नहीं बनायी गयी है। यदि पानी के निकास का प्रबंध नहीं किया गया तो चन्ना अहिरवार और भूरा अहिरवार का तो घर ही ढह जाएगा। अभी पूरी बरसात पड़ी है अगर समय से इंतजाम नहीं हुआ तो स्थिति भयावह होगी उसका जिम्मेदार कौन होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here