त्रिवेणी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा बाल बाल बचे यात्री,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
1055

सिगरौली-चोपन रेल खंड अंतर्गत शुक्रवार को शाम 5:00 बजे शक्तिनगर से चलकर बरेली टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस करेला रेलवे स्टेशन और मिर्चा दूरी रेलवे स्टेशन के बीच आउटर के पहले इंजन के दो पहिए टै्रक से नीचे उतर गया। जिससे ट्रेन डिरेल हो गई। पहिए के उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गया इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

धनबाद मंडल के करेला रोड एवं मिर्चा धुरी स्टेशनों के बीच किलोमीटर 169/0-2 पर आज ट्रेन त्रिवेणी एक्स का इंजन न 40391का एक एक्सल(2पहिया) पटरी से उतर गया। ट्रेन करेला रोड स्टेशन से 16.57 बजे खुली थी।
इस दुर्घटना में किसी यात्री को किसी भी प्रकार की चोट लगने की कोई सूचना नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही निकटतम स्टेशन चोपन से दुर्घटना सहायता ट्रेन तथा दुर्घटना सहायता चिकित्सा यान को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अपने अधिकारियों की टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
करेला स्टेशन से 17.54 बजे रिलीफ इंजन को भेजा गया है।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here