अमानगंज – अपराध क्रमांक 352 धारा 302 376 201 में फरार चल रहे आरोपी नितिन कुमार चौबे उर्फ नित्तू पिता ज्योतिप्रकाश चौबे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिरसिंहपुर थाना पवई को आज अमानगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया फरियादी कमला वर्मन ने 30, 8, 19, को रिपोर्ट कर थाना अमानगंज में मर्ग क्रमांक 49/19 धारा 174 जाफो कायम किया गया था रिपोर्ट में उल्लेख कराया गया था कि लड़की छुटटू उर्फ भूरी बाई जो ग्राम बिरसिंहपुर में रहती थी उसे लेकर संत कुमार हरियाणा लेकर जा रहा था उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अमानगंज में छोड़कर भाग गया था जिसमें कमलाबाई की रिपोर्ट पर 2 लोगों के खिलाफ विवेचना उपरांत धारा 302, 376 , 201, ताहि दर्ज कर मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसमें पन्ना पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी राकेश तिवारी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे जिस पर अमानगंज थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए फरार चल रहे एक आरोपी को पहले ही पकड़ कर न्यायालय पेश किया एवं आज थाना प्रभारी के तत्परता एवं सूझबूझ से फरार चल रहे दूसरे आरोपी नितिन उर्फ नीतू उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...