दमोह जिले के पटेरा मे डाक्टरों के साथ हुई मारपीट, दमोह से उपेन्द्र प्यासी की रिपोर्ट

0
186

दमोह जिले में फिर हुई डॉक्टर के साथ अभद्रता

फिर हुई डॉक्टर के साथ अभद्रता
पटेरा में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट डाक्टरों एवं नगर के प्राइवेट डॉक्टरों ने तहसीलदार एसडीएम को दिया ज्ञापन पटेरा थाना प्रभारी को भी दिया कारवाही की की मांग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा में 26 और 27 जून की मध्यरात्रि लगभग 2.25 पर ड्यूटीरत डॉक्टर अनिल सिंह ठाकुर और स्टॉफ नर्स सुनीता लोधी के साथ अभद्रता की घटना सामने आई है
आपको बता दे की लगभग 3 माह पूर्व भी बीएमओ अशोक बरोनया के साथ भी ऐसी ही घटना घटित हो चुकी है
रात हुई इस घटना के बारे में ड्यूटी डॉक्टर अनिल ठाकुर ने बताया की कोई व्यक्ति रात में आकर हो हल्ला कर रहा था जिसे सुनकर कमरे से बाहर निकालकर देखा बाहर निकलने पर उस व्यक्ति से बात करनी चाही लेकिन उसके द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मेरी डिग्री दिखाने और मेरी योग्यता पूछते हुए कॉलर पकड़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया चौकीदार परम साहू को भी धक्का देकर मारा गया वही वार्ड बॉय दया के साथ भी बदसलूकी की गई ।
ये सब शोरगुल सुनकर वहाँ पहुंची स्टॉफ नर्ष सुनीता लोधी से भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हाथ पकड़कर उन्हें डिलीवरी रूम में ड्यूटी करने को व्यक्ति द्वारा कहा गया ।
चूँकि सोनू राजपूत नामक इस युवक की कोई महिला मरीज वहां भर्ती थी जिन्हें देखने रात 2 बजे उक्त युवक पहुँचा था ।
इतनी घटना होने के बाद पहुंची 100 डायल स्टॉफ के द्वारा महज औपचारिकता निभाते हुए कोई कार्यवाही नही की गई और डॉक्टर को रिपोर्ट दर्ज कराने का बोलकर वहाँ से निकल गए जिस पर भी स्वास्थ्य केंद्र पटेरा के कर्मचारियों की नाराजगी है।
समस्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकेन्द्र स्टॉफ के साथ मेडिकल स्टोर संचालको व प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों ने विरोध स्वरुप काम बंद करते हुए तुरंत कार्यवाही की मांग की एवम् स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here