दमोह : 02 जनवरी 2020
जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में 04 फरार आरोपियों पर 11 हजार 500 रूपये का ईनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये सीआरए/287/2014 धारा 70 के प्रकरण में थाना कोतवाली दमोह मुकेश कालोनी निवासी हरिश्चन्द्र पिता नारायण रजक उम्र 25 साल स्थाई बारंटी पर ढाई हजार रूपये, अपराध क्रमांक 830/19 धारा 307,324,323,294, 34 ताहि के प्रकरण में थाना कोतवाली दमोह पुराना बाजार नं.-01 निवासी गुड्डू बर्मन ऊर्फ नीरज पेन्टर पिता हरगोविंद ऊर्फ भल्लू बर्मन उम्र 28 साल फरार अपराधी पर चार हजार रूपये तथा अपराध क्रमांक 949/19 धारा 294,323,324, 427,147,506,34 ताहि एवं 3 (1) द,घ, 3(2)5 क एससी एसटी एक्ट के प्रकरण में थाना कोतवाली दमोह राय चौराहा निवासी राजू ऊर्फ राजेश पिता छोटे राय उम्र 55 साल एवं शनी ऊर्फ तनमय पिता राजू राय उम्र 29 वर्ष दोनों फरार अपराधियों पर ढाई-ढाई हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने जानकारी दी है कि जो कोई व्यक्ति विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर स्थाई बारंटी एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करेगा, करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्त्ता को आरोपी के ऊपर घोषित पुरूस्कार की राशि से पुरूष्कृत किया जायेगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।