दमोह जबलपुर मार्ग की खस्ताहाल सड़क मे एक वर्ष मे सोलहवीं वस के चलते हुए टायर खुले फिर नही हुआ सड़क का सुधार शासन प्रशासन किसी बड़े हादसे का कर रहा इंतजार दमोह से विक्की सौरभ ताम्रकार की रिपोर्ट

0
372

दमोह – जबलपुर तेन्दूखेड़ा सड़क की खस्ताहाल स्तिथि की अनदेखी लोगो की जानमाल की दुश्मन वर्षो से वनी हुई लेकिंन सड़क सेफ्टी का ध्यान नही दिया जा रहा

इस रोड से संचालित बाहनों यात्री वसों का संचालन भगवान भरोसे चल रहा क्योंकि हर पल सड़क के जानलेवा गड्ढे से सफर कर रही यात्री वसे जहाँ एक आये दिन दुर्घटनाग्रस्त स्तिथि इतनी खतरनाक हो गई कि चलती वसों के टायर खुलकर सड़क पर विखर जाते है लेकिंन गनीमत है कि अभी एक वर्ष के अंदर 16वी वस के टायर खुलने पर कोई बड़ा हादसा नही हुआ है आये दिन सड़क की दुर्दशाग्रस्त स्तिथि के चलते वसों मैं बैठकर भी यात्री अपने आपको सुरक्षित महसूस नही करते है मामला है 2 जनवरी दिन गुरुवार का जब इस खस्ताहाल सड़क के चलते दमोह से जबलपुर जा रही तिवारी बस ट्रेवल्स क्रमांक एमपी 22जी 1665 के। आर एस पेट्रोल पंप परासई के सामने दायीं साइड के पिछले दोनो टायर खुल जाने से एक ओर बड़ा हादसा होते होते रह गया ग्राम के अरवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि ड्राइवर को तब पता चला जब ग्राम के लोगो ने जोरो से चिल्लाते हुए यात्रियों चालक को बस के टायर खुलने की जानकारी दी और चालक ने बस सतर्कता से कंट्रोल कर लिया सड़क पर एक साइड मैं खड़ी कर दी इस हादसे मैं बस बैठे यात्रियों के हताहत होने की कोई खवर नही है गौरतलव हो कि वस टायर खुलकर लगभग 50 मीटर दूर तक जा गिरे गौरतलब की बात तो यह है कि कोई भी यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई घटना नही हुई ।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य तो चल रहा लेकिन कार्य की गति धीमी है और यात्री बसों का सफर खस्ताहाल सड़क से मुश्किलें भरा होता हैं नतीजन आये दिन यात्री बाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है !

विक्की ताम्रकार, जिला संवाददाता. दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here