सलेहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई आरोपी के साथ 63 लीटर शराब की जप्त,संवाद न्यूज के लिए सलेहा से रामप्रताप बर्मन की रिपोर्ट

0
251

सलेहा न्यूज :- पुलिस थाना सलेहा में दिनांक 31 दिसंबर 2019 को फरियादी परमानंद गुप्ता पिता सियाराम गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी पटना तमोली पुलिस थाना में अपने पुत्र के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि राहुल चौरसिया पिता सुरेश चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी पटना तमोली अक्सर शराब पीकर खाली बोतल फरियादी के मकान के सामने फेकता है फेकने से मना करने पर घटना दिनांक को मां की गाली देकर बोला 100 रुपये शराब पीने के लिए दो तेरे पैसे से आज शराब पीना है मना करने डंडा से फरियादी एवं उसके पुत्र की मारपीट कर चोटें पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दिया रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 343 /19 धारा 294 , 323 , 327 , 506 भादवि कायम कर विवेचना की गई। दिनांक 01 जनवरी 2020 को आरोपी राहुल चौरसिया पिता सुरेश चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी पटना तमोली की उक्त प्रकरण में तलाश के दौरान पटना तिगैला से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राहुल चौरसिया सिद्धनाथ रोड पर बने अपने मकान के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ले जा रहा है सूचना की तस्दीक हमराह स्टाप बीके शुक्ला , शिवमणि शुक्ला , शिवेंद्र , शिवम , अमित , रश्मि व में शासकीय वाहन व चालक पहलवान के साथ मुखबिर के बताए स्थान की तकदीर रेड करने पर राहुल चौरसिया के कब्जे से उसके मकान के सामने से गोवा विस्की शराब के 150 क्वार्टर , ब्लू विस्की 100 क्वार्टर एवं देशी प्लेन 100 क्वार्टर कुल मात्रा 63 लीटर शराब कीमती 32000 रुपये की समक्ष गवाहों के विधिवत जप्त की गई । आरोपी द्वारा उक्त शराब के रखे जाने का लायसेंस नही होना बताया मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपी राहुल चौरसिया को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 01 / 2020 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया एवं अपराध क्रमांक 343 / 19 धारा 294 , 323 , 327 , 506 भादवि में गिरफ्तार कर जेआर पर न्यायालय पेश किया गया। थाना प्रभारी निरंकार सिंह परिहार द्वारा टीम गठित कर एवं एसडीओपी गुनौर के निर्देशन पर आरोपी राहुल चौरसिया के कब्जे से अवैध रूप से 63 लीटर शराब कीमत 32000 रुपये करने एवं गिरफ्तारी में बीके शुक्ला , शिवमणि शुक्ला , शिवेंद्र , शिवम , अमित , रश्मि व चालक पहलवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की गई।

रामप्रताप बर्मन, पत्रकार सलेहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here