झाबुआ (मेघनगर) – आज दिनांक 12 मई 2020 को मेघनगर दारुल उलूम मदरसे के 44 छात्र जोकि प्रतिवर्ष रमजान के पूर्व ही अपने अपने निवास पर ईद करने हेतु चले जाते हैं, जिनमें 20 छात्र बिहार, 18 छात्र असम, 8 छात्र उत्तर प्रदेश वदिल्ली से है
मदरसे के छात्रों का रिजर्वेशन भी पूर्व में हो चुका था भारत सरकार के लॉक डाउन कानून पारित होने के पश्चात सभी की रिजर्वेशन निरस्त हो चुके थे आप सभी छात्र बड़े परेशान हैं अपने घरों में ईद करना चाहते हैं
इसी परिप्रेक्ष्य में पार्षद साबिर फिटवेल ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि इन्हें रेलवे या बसों से असम बिहार उत्तर प्रदेश सरकार से चर्चा कर नियमानुसार कार्रवाई कर इन्हें इनके घर सुरक्षित पहुंचाने की मांग का प्रतिवेदन जिला प्रशासन के लक्ष्मीनारायण गर्ग, कलेक्टर अधीक्षक नरेश परमार, कंट्रोल रूम प्रभारी त्रिवेदी जी एवं ई गवर्नेंस धर्मेंद्र मीणा को सोपा



