दीपावली पर देवततालाब शिवमंदिर मे 5051दिऐ जला कर की जाऐगी सजावट
जय जनकल्याण समिति द्वारा गत वर्षों की भांति होगा आयोजन
देवततालाब – स्थानीय समाजिक संस्था जय जनकल्याण समिति द्वारा जहां क्षेत्र में विभिन्न आयोजनो के माध्यम से सामाजिक जागरूकता के लिऐ निरंतर कार्य किये जाते हैं तो वहि विगत वर्षों से देवततालाब के ऐतिहासिक शिवमंदिर एवं शिवकुंण्ड परिसर में दीपावली की शाम चारों ओर विशेष सजावट के द्वारा देवततालाब की दीवाली को ऐतिहासिक एवं मनोरम बना दिया जाता है ।
इसी कड़ी में जय जनकल्याण समिति द्वारा इस वर्ष भी दीपावली की शाम शिवकुंण्ड एवं शिवमंदिर परिसर में 5051 दियों के प्रकाश से दीपावली मनाऐ जाने की तैयारी अंतिम चरण मे है । इस सम्बंध में जय जनकल्याण समिति के उपाध्यक्ष रावेन्द्र सोनीं ने जानकारी देते हुए बताया कि जय जनकल्याण समिति द्वारा परम्परा गत मनाया जाने वाला देवततालाब का दीपावली पर्व इस बार और अधिक आकर्षक रुप से मनाया जाएगा जिसमे 5051( पांच हजार इक्यावन ) दियों के प्रकाश से शिवमंदिर एवं शिवकुंण्ड परिसर को जगमग किया जावेगा । कार्यक्रम शाम 7 बजे से प्रारम्भ कर दिया जावेगा । उक्त कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए जय जनकल्याण समिति के हरिष्चन्द्र गुप्ता, उदय गुप्ता, रावेन्द्र सोनीं, नागेंद्र, अमित, राबेन्द्र,राजीव राज, सूरज, शिवम् ,धर्मेंद्र, नीलेश, राजीव, प्रिंस, सनीं,राजा,संजय, पंकज सहित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने समस्त क्षेत्रीय जनमानस से ज्यादा से ज्यादा तादाद में उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने एवं दीपावली पर्व को सामाजिक समरसता के साथ मनाने की अपील की है ।