दुआरी मे आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर, माननीय न्यायाधीश जनों ने दिया सारगर्भित उद्बोधन, दुआरी से संवाद न्यूज के लिए रहीश अग्निहोत्री की रिपोर्ट

0
407

विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री अरुण सिंह जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला रीवा रहे

दुआरी गांव में विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री अरुण सिंह जी जिला एवं सत्र न्यायाधीश री वा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री राघवेंद्र सिंह चौहान जी सचिव अपर न्यायालय रीवा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगीराज पांडेय सी जी यम रीवा त जिंद्र र अजमानी ये डी जी रीवा सुश्री शिवांगी अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी गुढ़ सौरभ द्विवेदी तहसीलदार गुढ़ राजेंद्र मिश्रा पूर्व विधायक संसदीय सचिव भोपाल बलवान सिंह मावेसे जनपद पंचायत सीईओ रायपुर कर्चुलियान शिशिर गेम आवत आर आई जीतेंद्र सिंह बघेल दुआरी जन शिक्षा केंद्र प्राचार्य अवनीश मिश्रा दुआरी आयोजक करता मयंक धर द्विवेदी एडवोकेट यज्ञ नारायण पटेल एडवोकेट गोपाल शरण तिवारी एडवोकेट कार्यक्रम संचालन कर्ता शेखर नामदेव दुआरी सरपंच उर्मिला साकेत पूर्व सरपंच बृजभान पटेल शिबेन्द्र सिंह जरहा विनोद पांडे चोटी बले विश्वनाथ वाल्मीक साकेत यक्ष भान जयसवाल पटेल सरपंच बंजारी गुरु प्रसाद अग्निहोत्री प्रदीप पटेल ब्यासमुनि त्रिपाठी संदीप शर्मा पंचायत इंस्पेक्टर आगनबाडी परियोजना अधिकारी सेक्टर गुढ़ रीता द्विवेदी आदि जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा स्कूल प्रांगण के हनुमान जी के मंदिर में सबसे पहले नारियल फोड़ कर और सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया यावम माला पहनाया गया इसके बाद सबसे पहले मयंक धर द्विवेदी द्वारा स्वागत भाषण और बच्चियों द्वारा आए हुए अतिथियों का गीत गाकर स्वागत किया इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा अपने अपने वक्तव्य और उद्बोधन से विधिक साक्षरता शिविर के बारे में आए अनेक पहलुओं पर जानकारी दी गई बाल अपराध बुजुर्ग अपराध हरिजन एक्ट दहेज प्रथा भ्रूण हत्या सभी विषयों पर प्रकाश डाला गया और कानून के हिसाब से ही चलने की हिदायत दी गई इसी बीच राजस्व विभाग द्वारा 25 ऋण पुस्तिका हितग्राहियों को प्रदान की गई जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान द्वारा हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पूरे तन्मयता के साथ ब्लाक के कर्मचारी लगे हुए थे और कई विभाग अनुपस्थित भी रहे पशु औ शधाल य दुआरी आयुष विभाग दुआरी पीएचई विभाग दुआरी द्वारा जन हितेषी हितग्राहियों के लिए कोई सुविधा पंडाल नहीं लगाया गया इसी कड़ी में सत्र एवं जिलाधीश न्यायालय द्वारा 90 और 100 साल के बुजुर्गों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया यह देख कर आए हुए अतिथि और जनमानस की आंखें भर आई सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से भूर भूर प्रशंसा की और मयंक धर द्विवेदी ऐसे कार्यक्रम के लिए जजों द्वारा धन्यवाद दिया गया

रहीश अग्निहोत्री, संवाददाता दुआरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here