सिंगरौली। एनसीएल दूधिचुआ परियोजना के खदान क्षेत्र में सीएचपी कोयला यार्ड के समीप सायं करीब 4:00 बजे 100 टन वाटर टैंकर की चपेट में बोलोरो जीप आने से जीप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुधिचुआ क्षेत्र के आला अधिकारीयो में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंच अधिकारियो ने वस्तु स्थित का जायजा लेते हुये घायल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार फायर फाइटिंग की सौ टन वाटर टैंकर का चालक दीप नारायण वैश्य टैंकर को बैक कर रहा था उसी समय एनसीएल की बोलेरो जीप क्रमांक एमपी 66सी 4258 चपेट में आने से जीप चालक शिवधारी 49 वर्ष दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया। बोलोरो गेट में सिलीग लगाकर गेट को क्रेन से खीच कर खोला गया, जीप चालक गंभीर चोटें आई हैं । पैर फैक्चर तथा पेट कुल्हे एवं अन्य भागो में चोटे लगी है। जिसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराने के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है । घटना के बाद विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं परियोजना के अधिकारी नेहरू शताब्दी चिकित्सालय पहुंच गए थे । बताया गया है कि दुधिचुआ परियोजना में जितने भी वाटर टैंकर चलते है, किसी मे भी हेल्पर नही रहता है, ऑपरेटर डम्पर खड़ाकर फिर पम्प चलाता है , अगर हेल्पर और वहा पर सुपरवाइजर रहता तो दुर्घटना शायद नही होती।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...