दूधिचुआ खदान में वाटर टैंकर की चपेट में बोलेरो आने से चालक गंभीर, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
431

सिंगरौली। एनसीएल दूधिचुआ परियोजना के खदान क्षेत्र में सीएचपी कोयला यार्ड के समीप सायं करीब 4:00 बजे 100 टन वाटर टैंकर की चपेट में बोलोरो जीप आने से जीप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुधिचुआ क्षेत्र के आला अधिकारीयो में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंच अधिकारियो ने वस्तु स्थित का जायजा लेते हुये घायल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार फायर फाइटिंग की सौ टन वाटर टैंकर का चालक दीप नारायण वैश्य टैंकर को बैक कर रहा था उसी समय एनसीएल की बोलेरो जीप क्रमांक एमपी 66सी 4258 चपेट में आने से जीप चालक शिवधारी 49 वर्ष दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया। बोलोरो गेट में सिलीग लगाकर गेट को क्रेन से खीच कर खोला गया, जीप चालक गंभीर चोटें आई हैं । पैर फैक्चर तथा पेट कुल्हे एवं अन्य भागो में चोटे लगी है। जिसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराने के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है । घटना के बाद विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं परियोजना के अधिकारी नेहरू शताब्दी चिकित्सालय पहुंच गए थे । बताया गया है कि दुधिचुआ परियोजना में जितने भी वाटर टैंकर चलते है, किसी मे भी हेल्पर नही रहता है, ऑपरेटर डम्पर खड़ाकर फिर पम्प चलाता है , अगर हेल्पर और वहा पर सुपरवाइजर रहता तो दुर्घटना शायद नही होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here