देवतालाब शिवकुंण्ड मे रहस्यमय तरीके से मर रहीं है मछलियां, प्रशासन मौन, देवतालाब संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
324

देवतालाब शिवकुंण्ड मे रहस्यमय तरीके से मर रही मछलियां

प्रबंध समिति व प्रशासन मौन

देवतालाब- विन्ध्य क्षेत्र ही नहीं अपितु देश के कई प्रदेशों के जनमानस की आस्था का केन्द्र बन चुका पावन तीर्थ स्थल देवतालाब इन दिनों अव्यवस्था व बदहाली की आगोश में है लिहाजा यहां आने वाले भक्त जनो को मंदिर परिसर में कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है लगातार इस सम्बंध में आवाज उठाऐ जाने के बाद भी आज तक शासन-प्रशासन को किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ा लिहाजा अव्यवस्था के दौर में देवतालाब के शिवालय परिसर मे आवारा व अपराधी तत्वों का बोलबाला दिखाई पड़ने लगा है जिसका जीता जागता परिणाम यह है कि जिस शिवकुंण्ड के जल से शिव जी को अभिषेक किया जाता है उसी शिवकुंण्ड मे पानी को स्वच्छ रखने के लिए मछलियां पाली गई है जिनका शिकार रात के अंधेरे में असमाजिक तत्वों द्वारा किया जाता है, जिससे न केवल मछलियों की संख्या कम हो रही है साथ ही शिवकुंण्ड का जल भी दूषित हो रहा है। विदित हो कि शिवकुंण्ड परिसर में लगी हुई लाइट एक लम्बे अर्से से खराब है जिसे आज तक शिव मंदिर प्रबंध समिति द्वारा ठीक नहीं कराया गया है लिहाजा शाम होते ही शिवकुंण्ड परिसर में असमाजिक तत्वों का दौर शुरू हो जाता है और रात के अंधेरे में शिवकुंण्ड मे बिजली के करेंट व अन्य माध्यमों से मछलियां मारी जाती है। इस तरह की घटना यहाँ लम्बे समय से चल रही है जिसकी जानकारी नायब तहसीलदार देवतालाब व पदेन सचिव शिव मंदिर प्रबंध समिति को भी है परन्तु किसी के द्वारा पावन शिवालय की पवित्रता बनाए रखने एवं इस स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है जहां तक बात जन प्रतिनिधियों व नेताओं की की जाए तो यहां के सम्बंध में सभी निष्क्रिय साबित हो रहे हैं लिहाजा देवतालाब का ऐतिहासिक शिवालय दिन-प्रतिदिन अव्यवस्था व बदहाली के आगोश में जकड़ता जा रहा है जो धार्मिक आस्था के लिए कतई उचित नहीं है।

देवतालाब से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here