थांदला – अटल विश्वास अटल निर्णय आत्मबल से भरपूर यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को 70वे जन्म दिन पर ,,गो माता की पूजन अर्चन ,,कर गुड़,जलेबी से गो माता
मुँह मीठा किया अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्यप्रदेश ,पत्रकार साथियों समाज जन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचीन मलूक दास अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी के प्रमुख महंतौ का स्वागत कर सम्मान किया गौ माता की आरती कर गौ माता को जलेबी गुड़ से मुंह मीठा कर माननीय मोदीजी को बधाई प्रेषित कर उन्हें दीर्घायु स्वस्थ रहने की कामना की,
. .. ….. साथ ही
सर्वपितृ अमावस्या के पावन पर्व पर हम सभी देश की रक्षा करने वाले
शहीद जांबाज शहीद जवानों, कोराना योद्धा
घटना दुर्घटना से जो दिवंगत हुवे उन आत्माओं के लिए शांति पाठ कर 2 मिनट का मौन कार उन्हें नमन किया, इस अवसर पर संस्था के संचालक जवसिग परमार ,राजू धानक ,मोहन यादव, वरिष्ठ पत्रकार मनोज उपाध्याय ,आत्माराम शर्मा संकीत तालेरा ,मनीष वाघेला ,श्रीमंत अरोड़ा, राजेश राठोड़ , नीलिमा राकेश डाबी,जवान सिंह नायक, नेमाल भूरिया , रामचंद्र मेडों ,प्रभु मेडा ,जगदीश राठौड़, सोहन पाटीदार आदि सामिल हुए
