देवतालाब – समीपी धान खरीदी केन्द्र नौढ़िया विकास खण्ड मऊगंज मे कई दिनो से बारदाना के आभाव मे किसान अपनी धान बेंचने के लिए भीषड़ ठंड में भी इंतजार कर रहे हैं परन्तु विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्या पर गम्भीरता पूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विदित हो कि मऊगंज विकास खण्ड के नौढ़िया धान खरीदी केन्द्र में बड़ी संख्या में किसान अपनी धान बेंचने के लिए आ तो रहे हैं परन्तु खरीदी केन्द्र में बारदाना के आभाव मे किसानों की धान नहीं खरीदी जा रही है जिसके कारण किसान खरीदी केन्द्र में ही रुक कर बारदाना आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जबकि इन दिनो मौसम के हालात सभी को मालूम है ठिठुरन भरी ठंड में किसान अपने मेहनत से पैदा की गई फसल को बेंचने के लिऐ विभागीय अधिकारियों के रहमो करम की आस लगाऐ कई दिनो से खरीदी केन्द्र नौढ़िया मे इंतजार कर रहा है । इस सम्बंध में खरीदी केन्द्र नौढ़िया से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 3 दिन से बारदाना खत्म है और सैकड़ों किसान परेशान हैं जबकि अभी कम से कम 40 गठन बारदाना की आवश्यकता धान खरीदी केन्द्र नौढ़िया को है। अतः विभागीय अधिकारियों से किसानों ने अति सीघ्र बारदाना उपलब्ध कराऐ जाने की मांग की है ।


