धारदार हथियार के दम पर दहशत फैलाते एवं शांति भंग के आरोप में 2 गिरफ्तार,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

धारदार हथियार के दम पर दहशत फैलाते एवं शांति भंग के आरोप में 2 गिरफ्तार,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट सिंगरौली - सिंगरौली पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन’ के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारदार हथियार के साथ एक को पकड़ाए वहीं क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करते एक युवक पर भी कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की मोरवा बाजार के समीप एक व्यक्ति धारदार हथियार के दम पर लोगों के मन में दहशत का माहौल बना रहा है। जिसके बाद मोरवा निरीक्षक नागेंद्र सिंह के निर्देशन पर पहुंचे पुलिस बल ने बताए गए स्थान से धारदार हथियार बका के साथ आरोपी गोपी यादव पिता जीवन यादव उम्र 23 वर्ष निवासी एसबी 58 एनसीएल कॉलोनी को धर दबोचा। उक्त आरोपी पर 25;बीद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई। वहीं अन्य मामले में पैसे के लेनदेन को लेकर उठा विवाद मारपीट तक जा पहुंचा थाए जहां विवाद के बाद जुटी भारी भीड़ द्वारा समझाने पर भी नहीं मानने पर वहां पहुंची मोरवा पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार साहू पिता स्वर्गीय रामलाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी मढौली वार्ड क्रमांक 10 को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में धारा 151ए 107ए 116 ;3द्ध के तहत गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक शीतला यादवए प्रधान आरक्षक अजय पांडेए अशोक सिंहए आरक्षक सुनील मिश्राए सुबोध सिंह तोमर का सराहनीय योगदान रहा।

0
151
गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here