नकली सोने को असली बना कर बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, की गई कार्रवाई,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
184

सिंगरौली – नकली सोने को असली बताकर बेचने वाला गिरफ्तारएक सोनार सहित पांच धराएए नकली सोने के बिस्कुटए असली सोनाए मोटरसाइकिलए मोबाइलए चाकू समेत भारी मात्रा में नकदी जप्तसिगरौलीजिले में नकली सोने को असली बताकर कम दामों में बेचने वाले ’अंतरराज्यीय ठग गिरोह का मोरवा पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों’ को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ’पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह’ के निर्देशन व ’एसडीओपी राजीव पाठक’ की सतत् निगरानी में मोरवा ’निरीक्षक मनीष त्रिपाठी’ द्वारा गठित टीम ने आरोपियों को उस समय धर दबोचा जब वह एक व्यक्ति को ठगने के फिराक में थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जे बी शाही ठेकेदार के यहां कार्य करने वाला ’प्रार्थी इंद्रजीत सिंह निवासी तोरमा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश’ जब दूधमनिया के पास रोड का कार्य करा रहा थाए तब ’रामदास साहू नामक व्यक्ति’ ने उसे धीरे.धीरे परिचय कर बताया कि ’गोरबी खदान में लेबरों को कार्य के दौरान 12 सोने के बिस्कुट’ मिले हैंए जिसमें एक लेबर को चार बिस्कुट मिले है। वह हर एक बिस्कुट 1ण्5 लाख में दे रहा है। प्रार्थी आरोपी रामदास की बातों में आकर 10 हजार रुपए की व्यवस्था कर उसके साथ गोरबी जंगल गयाए जहां आरोपियों के अन्य साथी मिले और सोने के बिस्कुट दिखाकर तसल्ली कराने लगे और उससे एडवांस रूप 10 हज़ार ले लिए तथा 1 लाख 30 हज़ार और लाने की बात हुई। अगले दिन ठगी के इंतजार में बैठे आरोपी उससे रेलवे स्टेशन में मिले और गोरबी के समीप जंगलों में ले गएए जहां पूरे पैसे ना होने पर प्रार्थी के पास रखे 20 हज़ार भी छुड़ा लिए।लालच में आकर ठगी का शिकार हुए इंद्रजीत सिंह ने मोरवा थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। जिस पर मोरवा निरीक्षक द्वारा अपराध क्रमांक 493ध् 20 धारा 417ए 420ए 468ए 386ए 34 भादवि कायम कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी। मुख्य आरोपी ’रामदास साहू निवासी पतेरी को गोरबी से अपने साथी जमुना साहू’ के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य आरोपी ’नियामी गोड़ निवासी डगा व जमालुद्दीन निवासी कसर को बरगवां’ से गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। जिसमें ’बीते माह विंध्यनगर क्षेत्र में एक शिक्षक’ के साथ ठगी करनाए वहीं बरगवां थाना क्षेत्र में भी लोगों को शिकार बनाना जैसे अपराध शामिल है। बताया जाता है कि इन आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज हैं।बैढन कटरा स्थित ’रामअवतार सोनी की सोने की दुकान में आरोपियों द्वारा नकली सोने की सिल्ली 200 ग्राम’ बनवाया गया थाए जिस पर उक्त सोनार को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सरनाम सिंहए सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंहए प्रधान आरक्षक संतोष सिंहए अरविंद चौबेए डीएन सिंहए आरक्षक संजय परिहारए राहुल चौहानए रविदत्त पांडेए रामनरेश प्रजापतिए बिष्णु रावत व महिला आरक्षक जयाअंजली दुबेए ज्योति पांडे की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here