अजयगढ़ ।अजयगढ़ नगर में बायपास रोड न होने के कारण
एवं आवागमन ज्यादा होने की वजह से सड़कों में ज्यादा दबाव रहता है जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाए घटित होती रहती है जिसकी रोकथाम की दृष्टि से नगर परिसद अजयगढ़ के प्रशासक एसडीएम श्री बी बी पाण्डेय द्वारा गंभीरता से लिया गया तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर दुर्घटनाओ से संभावित स्थलों की जानकारी ली और सीएमओ के के तिवारी को निर्देशित किया गया । जिसके पालन में नगर के प्रमुख व्यस्तम मार्गो में जैसे बस स्टैंड जय स्तम्भ चौक मंडी रोड थाने के आगे मोतीझील मंदिर के पास तथा नई तहसील रोड पर स्पीड ब्रेकर लगवाए गए एवं माधोगंज रोड जय स्तम्भ बस स्टैंड के पास पुराना बस स्टैंड सोलर ब्लिंकर लाइट लगवाई गई इसके अलावा किला रोड तथा नगर के प्रमुख मार्गों में रेडियम डेलिनीयर लगवाए गए । उक्त कार्य नगर परिषद के बृजेन्द्र तिवारी के देखरेख में कराया गया

