शाजापुर – न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी इब्राहिम खां पिता अजीज खां उम्र 45 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर थाना कोतवाली शाजापुर को धारा 354 भा.द.सं. मैं 3 वर्ष के सश्रम कारावास और ₹5000 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त अर्थदण्ड अदा न करने पर 1 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भी भुगताया जाएगा। धारा 354(क)(1)(i) भा. द. सं. में 1 वर्ष के सश्रम कारावास और ₹3000 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त अर्थदण्ड अदा न करने पर 1 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भी भुगताया जाएगा। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 9(एन) में 5 वर्ष के सश्रम कारावास और ₹5000 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त अर्थदण्ड अदा न करने पर 1 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भी भुगताया जायेगा। अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर उसमें से ₹10000 प्रतिकर स्वरूप पीड़िता को उसके वैध संरक्षक के माध्यम से अपील अवधि उपरांत अपील ना होने की स्थिति में प्रदान किए जाएंगे।
देवेंद्र मीणा विशेष लोक अभियोजक एवं डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 29 मई 2019 को रात्रि करीब 8:30 बजे की बात है ठेले पर पानी बताशे खत्म होने पर पीड़िता को एक पैकेट पतासे देकर उसकी मां ने ठेले पर भेजा था। पीड़िता पैकेट ठेले पर देने गई तभी ठेले के पास खेत पर काम करने वाले आरोपी ने उसे बुलाया और ककड़ी तरबूज खिलाऊंगा बोलते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली शाजापुर पर की गई थी। उल्लेखनीय हैं कि संचालक लोक अभियोजन/ महानिदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा का बालकों के विरुद्ध होने वाले लैंगिक शोषण के अपराधों के प्रति सख्त रवैया हैं और उनके द्वारा पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों की लगातार समीक्षा की जाती हैं।इस प्रकरण की भी उनके द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी और इस हेतु राज्य समन्वयक के पद पर सुश्री सीमा शर्मा एडीपीओ रतलाम की नियुक्ति भी की गई है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...