निगाही क्षेत्र के ठेका कामगार श्रमिकों से मिला बी0एम0एस0का केंद्रीय दल सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

निगाही क्षेत्र के ठेका कामगार श्रमिकों से मिला बी0एम0एस0का केंद्रीय दलसिगरौलीभारतीय कोयला खदान श्रमिक संघ ;बी0एम0एस0द्ध कोयला खदानों में काम करने वाले अपने कामगार साथियों की समस्याओंए उनके अधिकारों के प्रति हमेशा चिंतित रहा है चाहे वे स्थायी कर्मचारी हो या ठेका में काम करने वाले साथी इसी कड़ी में बी0के0के0एस0एस0एसिंगरौली की टीम ने निगाही संगठन के पदाधिकारियों के साथ ठेका मज़दूरों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये उनसे मुलाकात की। संगठन हीरामणि प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल सबसे पहले सीएचपी में ठेका श्रमिकों से मिला और उनकी समस्या जानी। अध्यक्ष हीरामणि यादव ने मज़दूरों को बताया कि सीएचपी में कोल इंडिया की हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन ही आप लोगों को मिलना चाहिए जिसमें अकुशल से उच्च कुशल को लगभग 856 से लेकर 956 रु0मिलने चाहिए। मौजूद श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार हमारा खाता खुलवाने के बाद सभी चैक पर एक ही बार हमारे साइन करा लेता है फिर हमारे खाते से पैसा निकाल कर हमे 200 से 300 रु0ही देता है । अगर हम उसकी हां में हां नही मिलाते तो निकालने की बात कहता है। न हमे सेफ्टी शूज सबको मिलता न ही मास्कएन ही बीमारी की कोई सुविधा मिलती। इस पर महामंत्री पी0के0सिंह ने श्रमिकों को कहा कि हमारा प्रयास है कि अब बिना किसी बड़ी गलती के या ठेकेदार बदलने पर किसी भी मज़दूर को न निकाला जाय इसके लिए उच्च स्तर पर बात हुई है और किसी अप्रिय घटना एमृत्यु होने पर अब उसके आश्रित को नगद 15 लाख रु0 व कम्पनसेशन एक्ट के हिसाब से मदद मिलेगी । इसके बाद दल एडी0बी0एल0 ;डेकोद्ध आउट सोर्सिंग ओ0बी0 के मेंटीनेंस ग्रुप से मिला और उनकी समस्याओं को सुना। यहाँ भी वेलफेयरए सेफ्टीए स्वास्थ्य जैसे बिंदु कामगारों ने उठाये। संगठन मण्डल फिर बीएलए कम्पनी जो कि ड्रेगलाइन बेंच में ओ0बी0 हटाने का काम कर रही उन साथियों से मिला । यहाँ पर करीब 260 ठेका मज़दूर काम कर रहे है चूकि काम नया शुरू हुआ है इसलिए अभी तक न ही सही खान पानएन पानीएन सेफ्टीए और नही कोई अन्य वेलफेयर सुविधा इन लोगो को मिल पा रही है । वी0टी0सी0 भी सभी का नही हुआ। केंद्रीय मंत्री राकेश कुमार पाण्डेय ने मज़दूरों को बताया कि माइन एक्ट अनुसार खदान में काम करने से पूर्व सभी मज़दूरों का वी0टी0सी0 होना जरूरी है और बायोमेट्रिक हाजरी भी रोज लगनी चाहिए। इकाई अध्यक्ष राजाराम मरावी ने कहा कि आप सब लोग सुरक्षित ढंग से देश हित को ध्यान में रखते हुए काम करे और यहां के ठेका संयोजक छोटेलाल शाह आप लोगो के बीच रहेंगे। कही भी कोई परेशानी होगी तो मुझे या इनको बताये हम प्रयास करेंगे जी पूरी सहायता करें। संगठन के प्रयास को देखते हुए सभी कामगारों ने मदद की एक आस की किरण देखते हुए संगठन का साथ देने को कहा। इसके बाद मण्डल दल नया वर्कशाप में लोगों से मिला वहाँ की समस्याओं को जाना। कोल ट्रांसपोर्ट में लगे टिपर चालकों से भी बात की । उनका तो बहुत बुरा हाल देखा न कोई डस्ट मास्क एन और कोई सुविधा। चालकों ने बताया कि लगातार काम करने के कारण हम लोग बीमार हो जा रहे । यहां मालिक कुछ सुविधा नही देता। बहुत कम पैसे में अधिक खटना पड़ता है। सघन सम्पर्क अभियान के तहत ही टीम अचानक वेस्ट केन्टीन पहुँच गयी। यहाँ पर देखने से लगा कि जो केन्टीन पहले एनसीएल में एक नम्बर पर थी उसका बुरा हाल न पर्देएन आर0ओ0काम कर रहा। फर्स बुरा गन्दा । क्योंकि कही भी एक डोर मेट नजर नही आयी।बैठने के बेंच का पत्थर उखड़ रहे है। मतलब पूरी अव्यवस्था देखने को मिली। संगठन द्वारा इन सब समस्याओं को सुनने व देखने के बाद निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक एस0के0गोमस्ता से उनके कार्यालय में भेंट कर सभी समस्याओं को उजागर किया जिस पर महाप्रबंधक ने इन सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय दल में संगठन के सयुंक्त महामंत्री आर0पी0 पटेलएमीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमारए व परियोजना के वरिष्ठ पदाधिकारी मनीष चौबे ए शाखा के संगठन सचिव दिलीप पाण्डेयए सीएचपी ठेका संयोजक महेन्द्र सिंहएअजय यादवए व संजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने दी।

0
152

गोबिन्द राज, ब्यूरो सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here