दमोह
निस्वार्थ सामाजिक संगठन परिवार द्वारा आज तेंदूखेड़ा जनपद क्षेत्र के ग्राम देवरी लीलाधर में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा जिसमें निराश्रित, असहाय, विकलांग, विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए संगठन कैसे पहुंचा देवरी लीलाधर निस्वार्थ सामाजिक संगठन द्वारा हमेशा ही निस्वार्थ भावना से हमेशा कार्य करता है फेसबुक के माध्यम से गांव की जागरूक लड़की रूपाली जैन ने संगठन का कार्य देखते हुए मैसेज के माध्यम से 10 जनवरी को संगठन प्रमुख सचिन मोदी से संपर्क किया एवं आग्रह किया कि हमारी ग्राम देवरी लीलाधर में भी बहुत से लोग परेशान हैं आप हमारे ग्राम में कंबल वितरित कीजिए संगठन को सिर्फ अवसर का इंतजार रहता है सभी अतिथियों ने रूपाली जैन का सम्मान किया और संगठन आज पहुंचा देवरी गांव और कंबल वितरित किए जागरूक व्यक्ति अमन सिंह हिनौती 20 कंबल नरेंद्र सिंह सरपंच कुलुवा 10 कंबल राहुल जैन बनवार 30 कंबल विजय जैन पूर्व सरपंच दिनारी 10 कंबल संगठन को देने की घोषणा की सभी का आभार सचिन मोदी द्वारा किया गया उपस्थित रहे उपस्थित रहे गौरव पटेल पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया, दृगपाल सिंह, संग्राम सिंह, युवा नेत्री जया ठाकुर, राहुल जैन बनवार, अमन सिंह हिनौती, नरेंद्र सिंह सरपंच, विजय जैन, बड़े राय, तेजगढ़ अनिल जैन धन कुमार विश्वकर्मा, भोजराज जैन, पंकज सोनी, रवि सिंह की उपस्थिति रही
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...