निराश्रित, असहाय लोगो को कंबल वितरित किए जबेरा से हेमराज सिंह के साथ विजय यादव

0
107

दमोह
निस्वार्थ सामाजिक संगठन परिवार द्वारा आज तेंदूखेड़ा जनपद क्षेत्र के ग्राम देवरी लीलाधर में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा जिसमें निराश्रित, असहाय, विकलांग, विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए संगठन कैसे पहुंचा देवरी लीलाधर निस्वार्थ सामाजिक संगठन द्वारा हमेशा ही निस्वार्थ भावना से हमेशा कार्य करता है फेसबुक के माध्यम से गांव की जागरूक लड़की रूपाली जैन ने संगठन का कार्य देखते हुए मैसेज के माध्यम से 10 जनवरी को संगठन प्रमुख सचिन मोदी से संपर्क किया एवं आग्रह किया कि हमारी ग्राम देवरी लीलाधर में भी बहुत से लोग परेशान हैं आप हमारे ग्राम में कंबल वितरित कीजिए संगठन को सिर्फ अवसर का इंतजार रहता है सभी अतिथियों ने रूपाली जैन का सम्मान किया और संगठन आज पहुंचा देवरी गांव और कंबल वितरित किए जागरूक व्यक्ति अमन सिंह हिनौती 20 कंबल नरेंद्र सिंह सरपंच कुलुवा 10 कंबल राहुल जैन बनवार 30 कंबल विजय जैन पूर्व सरपंच दिनारी 10 कंबल संगठन को देने की घोषणा की सभी का आभार सचिन मोदी द्वारा किया गया उपस्थित रहे उपस्थित रहे गौरव पटेल पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया, दृगपाल सिंह, संग्राम सिंह, युवा नेत्री जया ठाकुर, राहुल जैन बनवार, अमन सिंह हिनौती, नरेंद्र सिंह सरपंच, विजय जैन, बड़े राय, तेजगढ़ अनिल जैन धन कुमार विश्वकर्मा, भोजराज जैन, पंकज सोनी, रवि सिंह की उपस्थिति रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here