निलेश त्रिपाठी, शिवमूरत दाहिया, नरेद्र बुधौलिया व प्रकाश यादव को रेडक्रास अजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र मिला,गोबिन्दगढ़ से संवाद न्यूज के लिए प्रकाश यादव की रिपोर्ट

0
257

गरीबो असहाय के लिए सहारा हैं रेड़क्रास- ममता नरेन्द्र सिंह

रेड़क्रास की बैठक सम्पन्न
गोविन्दगढ़ ब्यूरो- गोविन्दगढ़ विश्राम गृह में रेड़क्रास सोसायटी उपशाखा हुजूर की बैठक सम्पन्न हुई उक्त बैंठक में समिति विस्तार की चर्चा की गई और दर्जनो लोगो को सदस्यता दी गई साथ ही 6 अजीवन सदस्य बनाये गये। एवं निलेश त्रिपाठी, शिवमूरत दाहिया, नरेन्द्र बुधौलिया व प्रकाश यादव को अजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सज्जन सिंह चेयरमैन रेड क्रास सोसायटी रीवा ने की। बतौर अतिथि विशिष्ट अतिथि डीपी सिंह कार्यकारणी सदस्य एवं प्रभारी उप शाखा उपास्थित रहें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपास्थित पूर्व जिपं सदस्य व रेडक्रास सोसायटी उपाध्यक्ष ममता नरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष रेड़क्रास सोसयटी शताब्दी समारोह मना रहा हैं जिसमें गरीबो असहाय लोगो की मदद की जायेगी। गम्भीर बिमारियो से बचने के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। श्री सिंह ने निष्कीय सदस्यो को हटाते हुए नये सदस्यो को जोड़े जाने की बात कही।

25 गरीबो को बाटे गए कम्बल

रेडक्रास सोसायटी उपशाखा हुजूर के द्वारा विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 25 गरीबो को कम्बल वितरित किया गया जिसमें गोविन्दगढ़ मड़वा,टीकर, के लोग शामिल रहें। कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे खिल उठे। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ममता नरेन्द्र सिंह ने विकालांगो के लिए विकलांग प्रमाण पत्र दिलाने और प्रशासनिक सहायता दिलाए जाने की बात कही गई। उक्त अवसर पर शेषमणि मिश्रा, संजीव कुमार द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण पाण्ड़ेय, नरेन्द्र बुधौलिया,निलेश त्रिपाठी, शिवमूरत दाहिया, कामता सिंह, रामकिंकर मिश्र,संजय कुमार सेन, अजीज मोहम्मद, कमलेश द्विवेदी, राम मिलन चतुर्वेदी,सुनील मिश्रा, रामनिवास वर्मा, निपेन्द्र बहरोलिया ,प्रकाश यादव सहित आदि लोग उपास्थित रहें।

अगली बैठक 5 को

रेडक्रास सोसयटी उपशाखा हुजूर की अगली बैठक 5 फरवरी को रीवा कार्यालय में होगी जिसमें नवीन सदस्यो को जोड़ा जायेगा और उनको सोसायटी के कार्य में लिप्त किया जायेगा।

प्रकाश यादव, ब्यूरो संवाद न्यूज गोविंदगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here