नेहरू युवा केन्द्र द्वारा देवतालाब मे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम सम्पन्न, संवाद न्यूज के लिऐ विकास पाठक के साथ प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
397

नेहरु युवा केन्द्र द्वारा देवतालाब में स्वच्छता पखवाड़ा सम्पन्न

(देवतालाब-नि0प्र0)- मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरु युवा केन्द्र रीवा के मऊगंज ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक विकास भारद्वाज एवं मोनिका शुक्ला द्वारा विगत दिवस शिव मंदिर परिसर देवतालाब में चल रहे सावन मेले के दौरान संस्थान द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम एवं

पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षा रोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डी.एस.पी. व वरिष्ठ समाज सेवी रामबहादुर शर्मा ने अपने उद्बोधन मे नेहरु युवा केन्द्र के द्वारा देवतालाब में आयोजित किये गये उक्त कार्यक्रम की प्रसंसा करते हुये कहा कि निश्चित रुप से यह कार्यक्रम बहुत ही उचित समय पर आयोजित किया गया है क्योंकी देवतालाब जैसे तीर्थ स्थलों मे आने वाले असंख्य श्रद्धालुओं को इस कार्यक्रम के द्वारा स्वच्छता एवं र्प्यावरण के विषय में समुचित जानकारी मिलेगी और ग्रामीण स्तर पर भी लोगों में इन विषयों में जागरुकता आयेगी जिसकी आज महती आवष्यकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि युवा समाज सेवी भगवान दास देवा भारती,पूर्व सरपंच राम प्रताप वर्मा,पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर ने भी अपनें विचार व्यक्त करते हुये स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति आम जनमानस को जागरुक करनें की आवष्यकता पर बल दिया साथ ही नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की भूरि-भरि प्रसंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुसमाकर ने अपनें वक्तव्य में कहा कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरु युवा केन्द्र समाज के हर वर्ग को जागरुक करने एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे बेहतर सामाजिक वातावरण बनानें के साथ-साथ युवाओं को सही दिशा प्रदान करनें मे सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था है श्री कुसमाकर ने कहा कि नेहरु युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक विकास भारद्वाज एवं मोनिका शुक्ला द्वारा देवतालाब में आयोजित किया गया यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कदम है इस आयोजन के लिऐ नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक पियूष सोलंकी जी सहित उनके सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं ।
कर्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मे उपस्थित समाज सेवियों व युवाओं द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर के श्रमदान किया गया साथ ही पर्यावरण संरक्षण के तहत शिवकुण्ड परिसर में कदम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया एवं समाज में पर्यारण संरक्षण का संदेश दिया गया। उक्त अवसर पर समाज सेवी तेज प्रताप तिवारी,पत्रकार अंशुल द्विवेदी,गंगेव ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक धीरज सिंह,डी0के0,साहित्यकार प्रमोद मिश्रा, योगेश सिंह लगरखा पुष्पेन्द्र मिश्रा,संदीप द्विवेदी,दयानन्द कुशवाहा,नैतिक कुसमाकर,नागेन्द्र भारती,रजन भारती,अशोक भारती,अमृत लाल गुप्ता, शिवकुमार शुक्ला, शंकर दयाल गुप्ता,दिलीप मिश्रा,रामचरित गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नेहरु युवा केन्द्र के मऊगंज ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक विकास भारद्वाज द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा भगवान शिवजी की पूजा आराधना की गई एवं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास भारद्वाज द्वारा तिलक एवं बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया जबकी कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मोनिका शुक्ला द्वारा उक्त सफल आयोजन के लिऐ आये हुऐ समस्त अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार ज्ञापित किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here