नौगांव मे गीता जयंती पर आयोजित हुआ व्याख्यानमाला,मोक्ष का आधार है श्रीमद् गीता-मनीष जी,संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

नौगांव मे गीता जयंती पर आयोजित हुआ व्याख्यानमाला,मोक्ष का आधार है श्रीमद् गीता-मनीष जी,संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट नौगाँव में रविवार को गीता जयंती पर अपने प्रिय जनों के अनुरोध पर गीता जयंती के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 5 स्थित मनीषी जी के निवास पर गीता पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। गीता जयंती का पर्व हिंदू धर्म में बहुत खास महत्व रखता है। इसी के साथ ही इस दिन मोक्षदा एकादशी का व्रत भी किया गया। कहते हैं कि इस खास दिन द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था, जिसे आज गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को जीवन, मरण, मोह और माया के चक्र से मुक्त करने के लिए गीता का उपदेश दिया और जिसे आज के समय में भी याद किया जाता है। इसी के चलते रविवार को शाम 5 बजे गीता जयंती के कार्यक्रम में पं. रमाशंकर मिश्र जी(मनीषी जी) ने व्याख्यान के माध्यम से आज की कथाओं के होते व्यवसायीकरण एवं फूहड़ गीत संगीत पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। कथा के माध्यम से सभी को धर्म के मार्ग पर जुड़ना चाहिए, जो मूल उद्देश्य है। इसके साथ-साथ चतुरश्लोकी भागवत एवं राम व्याख्यान के माध्यम से कथा की मौलिकता को महसूस करने का अनुपात बताया ताकि आपके समय का सार्थक सदुपयोग हो सके। कहते हैं कि गीता के उपदेश को कोई व्यक्ति भी अपने जीवन में उतार ले तो उसके जीवन की हर समस्या का हल उसे मिल जाता है। व्याख्यान के पश्चात गीता ग्रंथ की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में तक्षशिला परिवार के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0
141
अनुपम गुप्ता, डिप्टी हेड संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here