न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक दमोह को सौंपा ज्ञापन,दमोह संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट

0
202

पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम मुड़ा में 28/6 /2020 को लाल खान के खेत में लगे बबूल के पेड़ से एक शव लटकता हुआ मिला था जिसकी पहचान भागीरथ यादव पिता खिलान यादव उम्र 30 वर्ष निवासी मझगुवा थाना सिमरिया के रूप मे की गई थी एवं पटेरा थाने में फोन द्वारा पटेरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई पटेरा पुलिस ने घटना स्थल पर आकर के पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवाया और उसका अंतिम संस्कार किया गया फरियादी भूरा यादव का कहना है की घटनास्थल पर बार-बार हम और हमारे परिजन चिल्ला रहे थे कि हमारे भाई को मार दिया गया लेकिन उनकी बात पुलिस ने अनसुनी कर दी फिरहम लोगों ने पटेरा थाना जाकर के आरोपियों के नाम लिखवा कर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसकी पावती भी हमें नहीं मिली आज 15 /7 /2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के लिए फरियादी प्रेम रानी गौरी शंकर यादव पिता खिलान यादव भूरा यादव पिता खिलान यादव द्वारा ज्ञापन सौंपा भूरा यादव का कहना है कि मेरे भाई भागीरथ यादव उम्र 30 वर्ष को 13/6 /2020 को मुद्दी पिता अक्कू मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी मुड़ा शराफ पिता चैना मुसलमान धस्सी पिता खिल्लू रजक अनवर पिता चैना मुसलमान मुस्तफा पिता अक्कू मुसलमान निवासी मुड़ा मेरे भाई को अपने साथ ले गए थे उसके बाद से मेरा भाई घर नहीं आया और हम ढूंढते रहे लेकिन कहीं भी नहीं मिला पर जब हम 27 6 2020 को पुलिस चौकी हरदुआ गुमशुदा की रिपोर्ट लिखाने के लिए गए तो वहां पर हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और हमें पटेरा थाने के लिए जाने को कहा गया तो मैं पटेरा थाने जा ही रहा था कि रास्ते में फोन आया कि आपका भाई मुड़ा ग्राम में देखा गया है तब मैं वहां से वापस आया वापस आया तो यहां पर भाई भागीरथ यादव फांसी पर लटका हुआ मिला श्रीमान जी से निवेदन है की जब मेरे भाई को यह पांचों आरोपी घर से ले गए थे तो मेरा भाई आत्महत्या कैसे कर सकता है श्रीमान जी से निवेदन है कि हमें न्याय दिया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here