पंचायत मंत्री से कांग्रेस के प्रतिनिधी मंडल ने की मुलाकात,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
108

तेलदह से कसर पहुच मार्ग के निर्माण को लेकर सौंपा मांगपत्र

सिंगरौली-मध्य प्रदेश शासन के ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल  के सिंगरौली दौरे पर ग्राम तेलदह, गडरिया, चिनगी टोला,से कसर गोरवी पहुंच मार्ग लागत 19 करोड़ कि लागत से  12 कि.मी सडक़ के निर्माण को लेकर मांगपत्र सौपा मांगपत्र को सौपने के दौरान कागे्रंस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी,राम शिरोमणि शाहवाल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,रमाशंकर शुक्ल कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू प्रदेश उपाध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ अशोक जयसवाल कार्यवाहक अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ राम गोपाल पाल अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस कामता बसोर (कार्यवाहक अध्यक्ष) अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ट, सरपंच तेलदह, विपिन तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर पनिका सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे। अगर यह सडक़ बन जाये तो   दर्जनों गाँव व हजारो ग्रामीणो को लाभ मिलेगा। प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने पंचायत मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि तेलदह से कसर मार्ग बनने से चितरंगी ,देवसर गोरबी,मोरवा के लोगों को दूरी कम होने से जिला मुख्यालय बैढन पहुंचने में आसानी होगी। व रास्ता सुगम हो जाएगा तीनो विधानसभा के लाखों लोगों को इस रास्ते की आवश्यकता है ताकि कम दूरी से गंतव्य तक लोग पहुच सके। कांगेंंस प्रतिनिधी मंडल के मांगपत्र पर पंचायत मंत्री ने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर को जल्द सडक़ निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश देंगे।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here