बंसल कंपनी ने पचपहरा तालाब को बनाया मौत का कुआं
====================
जल जंगल जमीन बचाओ मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने लिया जायजा
====================
27 मई को कलेक्टर को ज्ञापन
====================
रीवा दिनांक 26 मई 2019… गंगेव जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़ी कला मैं पचपहरा तालाब स्थित है जिसका रकबा लगभग 8 एकड़ है जिस पर ग्राम पंचायत सरपंच राघवेंद्र सिंह द्वारा यह जानकारी दिए जाने पर की बंसल कंपनी प्रबंधन द्वारा तालाब में व्यापक अवैध उत्खनन किया गया है, तब आज दिनांक 26 मई को जल जंगल जमीन बचाओ मुक्ति मोर्चा के समाजवादी नेता कौशल सिंह, राष्ट्र सेवा दल के प्रमुख बृहस्पति सिंह, मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव ,अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर बुद्धसेन पटेल, जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट, ग्राम मढ़ीकला पहुंचकर तालाब का निरीक्षण कियाl निरीक्षण दौरान ग्रामवासी कृपा शंकर तिवारी, संपत कुमार मिश्रा, ददन प्रसाद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहेl शिव सिंह ने बताया कि मनगवां- चाकघाट फोरलेन सड़क निर्माण कर रही बंसल कंपनी प्रबंधन ने सड़क निर्माण दौरान इस शर्त के साथ ग्राम पंचायत के माध्यम से तालाब की मिट्टी की मांग किया की 10- 15फीट खुदाई कर तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ दो नहाने के घाट एवं चारों ओर सड़क तथा रेलिंग लगाई जाएगी जब 10- 15 फिट तालाब की खुदाई हो गई और मोरम मिल गई तब कंपनी ने यह कहा कि मोरम निकालने के बाद सौंदर्यीकरण करेंगे तब तक तालाब की गहराई 60 से 70 फीट हो गई तालाब की लाखों ट्रक मिट्टी निकाल कर मनगवां से गढ़ तक में मिट्टी का उपयोग किया कंपनी ने करोड़ों की मिट्टी का उत्खनन किया जब कंपनी तालाब का सौंदर्यीकरण करने में हीला हवाली करने लगी तक ग्राम पंचायत के माध्यम से जिला प्रशासन से लेकर मंत्रियों को ज्ञापन दिया गया लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है मढ़ी कला लगभग 5000 की जनसंख्या वाला गांव है आस पास दर्जनों गांव हैं वहीं से आने -जाने का रास्ता है तालाब को मौत कुआं बना दिया गया है जिसमें 3 जानवरों की मौत भी हो चुकी है यदि तालाब को तालाब जैसा नहीं बनाया गया तो बारिश के समय आम जनता एवं जानवरों के साथ गंभीर घटनाएं हो सकती हैं लेकिन कंपनी एवं प्रशासन बेपरवाह एवं लापरवाह है उक्त मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक एवं आर्थिक अपराध प्रमाणित होता है जिसको लेकर दिनांक 27 मई को दोपहर 1:00 बजे नेतागण कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग करेंगेl
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट