पटेरा कुड़ाई के समीप मादा चीतल को कुत्तों ने किया घायल, डायल 100 ने पहुंचाया पशुचिकित्सालय, नहीं बची जान,पटेरा से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिर्पोट

0
420

पटेरा तहसील पटेरा अंतर्गत आने वाले ग्राम कुड़ाई के समीप आज एक मादा चीतल को कुछ आवारा लावारिस कुत्तों ने खदेड़ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज करीब 12.20 बजे के लगभग पटेरा हंड्रेड डायल को इमेन्ट पर जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम कुड़ाई के समीप कुछ आवारा कुत्ते एक मादा चीतल को खदेड़ रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल जिसमें सैनिक इंदरसींग पायलट धर्मेन्द्र नामदेव मौजूद थे मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों की मदद से आवारा कुत्तों को भगाकर मादा चीतल को बचाया एवं घायल मादा चीतल की जानकारी वन विभाग के अधिकारी डीएफओ दमोह को फोन पर हंड्रेड डायल में ड्यूटीरत सिपाही द्वारा दी गई।जिनके व्दारा मौका स्थल पर वन विभाग की टीम को भेजने की बात कही परन्तु जब काफी समय तक इन्तजार करने के बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी आता नही दिखा तो घायल मादा चीतल को हंड्रेड डायल के स्टाफ ने गाडी में रखकर पशु चिकित्सालय पटेरा लेकर आये जोकि उस समय बंद मिला पशु चिकित्सक को फोन लगाया तो उनका फोन बंद था। जिसके चलते घायल अवस्था मे मादा चीतल को पुलिस थाना पटेरा लाया गया एवं वन विभाग की टीम के आने की राह देखने लगे। वन विभाग की लापरवाही एवं इलाज के अभाव मे गयी एक बेजुबान की जान घायल मादा चीतल की जानकारी मिलने के बाद भी करीब तीन घण्टे के बाद पटेरा थाना पहुंचा वन अमला इलाज के अभाव मे तीन घंटे तडपता रहा मादा चीतल और अंत मे दम तोड़ दिया। समय पर उपचार न मिलने एवं वन विभाग की लेट लतीफी के चलते मादा चीतल की जान चली गयी।

विक्की सौरभ ताम्रकार, ब्यूरो संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here