पटेरा क्षेत्र के जंगलों मे हो रहा वन्य प्राणियों का शिकार, पढ़िये पूरी खबर संवाद न्यूज पर- पटेरा से मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
311

वन परिक्षेत्र पटेरा में पेड़ों की अवैध कटाई व जानवरों का शिकार जारी

वन विभाग की उदासीनता उजागर
पटेरा-दमोह- प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के पटेरा वन परिक्षेत्र अंर्तगत आने वाले मंगरा के जंगलों मे वन माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं जिनके द्वारा न सिर्फ जंगल से बहुमूल्य पेड़ों की अवैध कटाई कर वन सम्पदा का सफाया किया जा रहा है बल्कि साथ-साथ जंगल के जानवरों का भी शिकार किया जा रहा है | इस सम्बंध मे मंगरा के जंगल से जो तस्वीरें प्राप्त हुई है उन्हे देख कर यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पटेरा वन परिक्षेत्र की सुरक्षा एवं वन्य प्राणियों की व्यवस्था के प्रति स्थानीय वन विभाग के अमले द्वारा किस तरह उदासीनता बरती जा रही है | इस सम्बंध मे जब कोटा सेक्टर प्रभारी विनोद सैनी से बात की गई तो सेक्टर प्रभारी द्वारा उपरोक्त सम्बंध में कहा गया कि हमे इस तरह की कोई जानकारी नही है यदि कहीं कोई गड़बड़ी है तो उसे तात्कालिक रूप से ठीक करने का प्रयास किया जावेगा | अब देखना यह है कि मंगरा के जंगलों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु वन विभाग क्या कदम उठाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here