सलेहा पुलिस ने पकड़े आरोपी,पढ़िये पूरी संवाद. न्यूज पर सलेहा से आर०पी०बर्मन की रिपोर्ट

0
592

सलेहा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

👉दो आरोपी धारदार बका लिए व एक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

*सलेहा न्यूज :-*  लम्बे समय से सलेहा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों तथा अपराधियों के होंसले बुलन्द हैं इनके द्वारा खुलेआम सट्टा , शराब , जुआं एवं आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है नवागत थाना प्रभारी निरंकार सिंह द्वारा सलेहा का प्रभार लेते ही असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग – अलग वारदातों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 14 जून व 15 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अलग – अलग स्थानों पर दो व्यक्ति धारदार बका लिए घूम रहे हैं जो कोई गम्भीर अपराध घटित करने की फिराक में है। सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरंकार सिंह परिहार के निर्देशन में थाना से अलग – अलग दो टीमें बनाकर रवाना की गईं कटन – सलेहा रोड ग्राम नैगवां मोड़ एवं दूसरा गंज तिराहा सलेहा से आरोपी अरुण कुमार उर्फ दिन्नू ढीमर पिता शिवदयाल ढीमर उम्र 26 वर्ष एवं रवि कुमार ढीमर पिता रामदयाल ढीमर उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी नैगवां थाना जसो जिला सतना को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से दो अवैध बका जब्त किये जाकर थाना सलेहा में अपराध क्रमांक 157 / 19 , 158 / 19 धारा 25 – बी आम्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इसी तरह दूसरे मामले पर एक आरोपी को निजी रिहायशी मकान में चोरी करते पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जून को फरियादी जीतेन्द्र कुमार पिता परशुराम मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी भुलगवां ने थाना सलेहा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 12 जून की रात करीबन 3 बजे जब वह रिश्तेदारी से वापस अपने घर ग्राम भुलगवां आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से किसी व्यक्ति के भागने की आहट मिली और चोरी होने की शंका होने पर चिल्लाया तो मोहल्ला व परिवार के लोग जागकर बाहर आये। दरवाजा खोल कर घर की तलाशी लेने पर कमरा के अंदर चारपाई के नीचे चोरी का आरोप दिखा तो उसे बाहर निकाला गया पता चला कि आरोपी सरपंच का पुत्र नीलू आदिवासी उम्र 20 वर्ष है वह घर में चोरी की नीयत से घुसा था परन्तु कोई भी सामान ले जाने में असफल रहा और न कोई सामान चोरी गया है। आरोपी नीलू आदिवासी मौके से फरार हो गया। अपराध क्रमांक 156 / 19 धारा 457 , 380 , 511 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सलेहा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। आरोपी नीलू आदिवासी निवासी भुलगवां को थाना सलेहा की टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा निरंकार सिंह परिहार , शिवकुमार गर्ग , रामरूप पाठक , भरत पाण्डेय , सुशील कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here