पटेरा- सोमवार साप्ताहिक बाजार यूँ तो शासन के निर्देशानुसार साप्ताहिक हॉट बाजार पूर्णतः बंद कर दिए गए हैं और पटेरा में प्रतिदिन 12 से दोपहर 3 बजे तक का समय किराना दुकान और सब्जी विक्रेताओ को दुकान संचालित करने हेतु दिया गया है बावजूद इसके सब्जी विक्रेताओ द्वारा समय का ध्यान न रखते हुए जब तक कोई कर्मचारी न पहुंचे बन्द नही किया जा रहा हैं वही साप्ताहिक बाजार के दिन बाहर से सब्जी विक्रेताओ का मालवाहक वाहनों में मॉल के साथ भारी संख्या में भर कर आना और जाना शोसल डिस्टेन्स की धज्जिया उड़ा रहा है आमजनो द्वारा की जा रही लापरवाही को नजरअंदाज करते जिम्मेदार भी इस समय नजर नही आ रहे यह शोसल डिस्टेंस और अनावश्यक घर से बाहर घूमना कहि न कहि दुखदाई साबित हो सकता है ।




