अजयगढ़ में धारा 144 एवं लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हुए 10 मुकदमे,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठकों की रिर्पोट

0
606

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी जी द्वारा जिले में नोबेल का रोना संक्रमण वायरस बीमारी को रोक ने के लिए सख्त कदम उठाने एवं संपूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन का अमल जनता को कराने के निर्देश संपूर्ण जिले के थाना प्रभारियों को दिए हैं यदि कोई व्यक्ति बिना कारण बस रोड ऊपर घूमता पाया जाता है तो वह धारा 144 एवं lock डाउन का उल्लंघन है आज दिनांक 29 /3/202 0 को थाना अजय गढ़ क्षेत्र में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमान मयंक अवस्थी के निर्देशों का पालन करते हुए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजय गढ़ इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग मोबाइल है चलाकर मोबाइल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए जो भी व्यक्ति धारा 144 एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है उनके खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज की जाए इसी तारतम्य में आज दिनांक 29/3/ 2020 को थाना अजय गढ़ संपूर्ण क्षेत्र में 10 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने पर धारा 188 के 10 मुकदमे कायम किए गए जोकि बिना वजह के रोड पर घूमते पाए गए जिनके नाम निम्न है
1- खिचड़ी सोनकर पिता ललाई सोनकर उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 1 अजयगढ़
2- मुन्ना यादव पिता सुखदेव यादव निवासी भिलाई थाना अजय गढ़ (मोटरसाइकिल जप्त है)
3- मिलन आदिवासी पिता गोरेलाल आदिवासी निवासी ग्राम भैरा थाना सटई जिला छतरपुर( मोटरसाइकिल जप्त है)
4- राकेश आदिवासी पिता बारेलाल आदिवासी उम्र 28 साल निवासी बिश्रमगंज थाना अजयगढ ( मोटरसाइकिल जप्त है)
5- छोटेलाल पिता सुरेश राजपूत उम्र 20 साल निवासी मोहाली थाना अजय गढ़ (मोटरसाइकिल जप्त है)
6- प्रेमचंद पिता घनश्याम राजपूत उम्र 21 साल निवासी मोहाली थाना अजय गढ़
7- दीपक अहिरवार पिता स्वामी दीन अहिरवार उम्र 23साल निवासी किशनपुर (मोटरसाइकिल जप्त है)
8 -छोटे लाल अहिरवार पिता रामदयाल अहिरवार उम्र 27 साल निवासी किशनपुर थाना अजय गढ़
9- ठाकुर दीन पिता किशोर अहिरवार उम्र 40 साल निवासी बहरी कला थाना अजय गढ़ (मोटरसाइकिल जप्त है)
10- लोकेंद्र यादव पिता हल्के सिंह यादव उम्र 28 साल निवासी दहलान चौकी थाना कोतवाली पन्ना (मोटरसाइकिल जप्त है)
उक्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी के तहत 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं एवं 7 मोटरसाइकिलें जप्त की गई हैं


उक्त दिनभर की संपूर्ण कार्यवाही में निम्न अधिकारी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा थाना प्रभारी अरविंद कुजुर उपनिरीक्षक डी एस परमार आरआर प्रजापति सरिता तिवारी अनिल सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक राकेश गर्ग भैया मन सिंह आरक्षक वृशकेतु रावत सर्वेंद्र कुमार खेमचंद संतोष तोमर आई मात सेन राजेश कुमार भूरी सिंह मनीष महिला आरक्षक आरती एवं आशा का सराहनीय योगदान रहा

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here