पटेरा-जुझार गांव मे श्रीमद्भागवत कथा में सम्पन्न हुआ रुक्मिणी विवाह, पटेरा से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट
पटेरा-जुझार गांव मे श्रीमद्भागवत कथा में सम्पन्न हुआ रुक्मिणी विवाह, पटेरा से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट जुझार गांव के खेरमाई मंदिर में चल रही साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण रुकमणी विवाह धूमधाम से मनाया गया साथ ही पंडित तेजेंद्र तिवारी के संदर्भ में श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह कराया गया भगवान श्रीकृष्ण की बरात गांव की गलियों से होते हुए कथा स्थल पहुंची जहां बैंड बाजा की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए झूमते नाचते गाते रहे वही महिलाओं द्वारा पांव पखारे गए भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास पंडित दीपक शास्त्री ने श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह की कथा सुनाई गई वहीं उन्होंने बताया कि रुक्मणी जी भगवान श्री कृष्ण को मन ही मन में प्रेम करती थी लेकिन उनका भाई रुक्मणी की शादी शिशुपाल से करना चाहता था यह बात रुक्मणी ने भगवान श्रीकृष्ण को एक गुप्त संदेश भेजा जिसके बाद भगवान रुक्मणी का हरण करके लाए और श्रीकृष्ण ने रुक्मणी के साथ विवाह किया कथा के दौरान पंडित गौ सेवक राम गौतम राजन असाटी संजय तिवारी ममता तिवारी ओम तिवारी अध्याय तिवारी लोकेंद्र तिवारी आराधना तिवारी अनुराधा तिवारी आदर्श दुबे पवन सिंह ठाकुर विजय सेन नीरज महोबिया हरि सेन रज्जू सेन भोला सेन बॉय बाबा महेंद्र सेन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।