बांदकपुर मंदिर की धर्मशालाएं पड़ी हैं खाली या चल रही किराए से आम श्रद्धालुजन खुले में बाहर सोने को मजबूर,पटेरा से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट

बांदकपुर मंदिर की धर्मशालाएं पड़ी हैं खाली या चल रही किराए से आम श्रद्धालुजन खुले में बाहर सोने को मजबूर,पटेरा से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट *दमोह* - बांदकपुर धाम में लापरवाही के चलते आम श्रद्धालु जनों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है इन्हीं सब विषयों को लेकर एक बार फिर जिला कलेक्टर के नाम अनेक श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह लिखित आवेदन दिया मंदिर कमेटी द्वारा श्रधालुओं को मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने के लिए एवं मंदिर कमेटी की जांच के लिए आवेदन दिया इसमें मंदिर के आसपास फैली गंदगी सुलभ कंपलेक्स की कमी साफ पीने के पानी की उपलब्धता की कमी यात्री बाहर सोने एवं रुकने के लिए मजबूर जबकि धर्मशालाएं एवं कमरे बने हुए हैं लेकिन या तो वे किराए से चल रहे हैं अथवा खाली पड़े हुए हैं लेकिन आम श्रद्धालुजन रात की ठंड में भी खुले में सोने के लिए मजबूर हैं बाहर से आए हुए श्रद्धालु पैसे देने के लिए भी तैयार हैं लेकिन उनसे बात करने वाला या जानकारी देने वाला कोई नहीं शिवभक्तों के पहुंचने के बाद रात्रि में टीनशेड खोला गया और अनाउंसमेंट करके जानकारी दी गई लेकिन मंदिर कमेटी अथवा कार्यालय स्वयं से प्रयास करता नहीं दिख रहा है वहीं अनेक श्रद्धालुओं ने जिला कलेक्ट्रेट जाकर लिखित आवेदन मंदिर कमेटी के संदर्भ में दिया जिसमें मूलभूत सुविधाओं के विषय सहित संकेत बोर्ड,गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति एवं मंदिर कमेटी की बैठक एवं आय व्यय की जानकारी सहित अनेक विषय श्रद्धालुओं ने मांग की है कि शीघ्र ही उनके विषयों पर सुधार हो एवं दोषी कमेटी सदस्यों एवं लोगों पर कार्यवाही हो श्रद्धालुओं ने बताया कि 2 दिन पहले बैकुंठ चतुर्दशी की रात्रि को उन्होंने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मेहता, पंकज हर्ष श्रीवास्तव ,अनुराग श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों को फोन लगाया जिससे रात्रि में बाहर सोने वाले यात्रियों की जानकारी दी जा सके और उनको खाली पड़ी धर्मशालाओं या कमरों में रुकने की पर्याप्त व्यवस्था हो सके लेकिन कोई भी सदस्य ने फोन नहीं उठाया और आए दिन इसी प्रकार की प्रतिक्रिया एवं व्यवहार कमेटी सदस्यों का रहता है श्रद्धालु सुविधाओं के अभाव में परेशान होते रहते हैं इसके लिए लगातार अनेक श्रद्धालु गण अपनी अपनी ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से मंदिर कमेटी की विस्तृत जांच के लिए आवेदन दे रहे हैं और भरोसा है कि शीघ्र ही सुधार होगा एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी आवेदन देने वालों में संजीव धनगर भोपेंद्र रैकवार धर्मेंद्र पटैल मयंक तिवारी देवेश वर्दियां राज पटैल अजय मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।

0
339

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here